Advertisement

कुशीनगर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Kushinagar Lok Sabha Chunav Result

आज के कुशीनगर की पहचान बुद्ध काल के कुशीनारा से की जाती है. बताते हैं 12वीं शताब्दी तक कुशीनारा शहर मौजूद था. 20वीं सदी में हुई खुदाई में यहां बौद्ध युग की कई चीजें मिलीं. आगे चलकर गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली को एक मंदिर के रूप में बनाया गया. मान्यता यह भी है कि यह क्षेत्र भगवान राम के बेटे कुश की राजधानी थी. आजादी के बाद कुशीनगर देवरिया जिले का हिस्सा था. 1994 में यह नए जिले के रूप में अस्तित्व आया.कुशीनगर नाम से लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई. इससे पहले क्षेत्र पडरौना के नाम से जाना जाता था. नए नाम से 2009 में पहला चुनाव हुआ था. 2014 में मोदी लहर चली तो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे आरपीएन सिंह भाजपा के राजेश पांडेय से हार गए. 2019 में भाजपा ने पूर्व विधायक विजय दूबे को टिकट दे दिया और एक बार फिर यहां कमल खिला. कुशीनगर सीट पर इस बार चौथी बार चुनाव हो रहा है.कुशीनगर लोकसभा में 5 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां 18 लाख मतदाता हैं, जिसमें 8 लाख महिलाएं हैं. 1991 की रामलहर में यहां से भाजपा को पहली बार जनता ने मौका दिया था. मोदी लहर में फिर से भाजपा का दौर आया.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1VIJAY KUMAR DUBAYBJP516345
2AJAY PRATAP SINGH URF PINTU SAITHWARSP434555
3SUBH NARAYAN CHAUHANBSP67208
4SWAMI PRASAD MAURYARSSP36575
5HARIKESHAAS4097
6RAMCHANDRA SINGHInd3621
7SUNIL KUMAR SHUKLABLNP3532
8VEDPRAKASH MISHRASBSP(SP)2335

विजेता उम्मीदवार 2019

VIJAY KUMAR DUBEYBJP
कुल वोट पाए597039
विजेता पार्टी का वोट 56.69%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1N.P. KUSHWAHA ALIAS NATHUNI PRASAD KUSHWAHASP259479
2KUNWER RATANJIT PRATAP NARAYAN SINGHINC146151
3AMIRUDDINADUP8541
4RAJIVSBSP8454
5NOTANOTA8297
6GUDDI KINNARIND5881
7SHIV KUMARIND3518
8P.C. KUREELINL3072
9LALITAABNNP2759
10USMANPECP2715
11RAM PRATAPPMPT2369
12DR GANESHABGP1831
13UMESH SINGHBSCP1605
14ARVIND YADAVCPIM1406

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़