Winter Homemade Products: ठंड के लिए बनाएं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बढ़ाएंगे खूबसूरती नहीं पड़ेंगे जेब पर भारी
Advertisement
trendingNow11429119

Winter Homemade Products: ठंड के लिए बनाएं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बढ़ाएंगे खूबसूरती नहीं पड़ेंगे जेब पर भारी

Homemade Lip Balm: मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट्स केमिकल के बने होते हैं और महंगे भी होते है. इस सर्दी के लिए आप घर पर ही आसानी से केमिकल फ्री लिप बाम बना सकते हैं.

Winter Homemade Products: ठंड के लिए बनाएं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बढ़ाएंगे खूबसूरती नहीं पड़ेंगे जेब पर भारी

Homemade Skincare Products: आज-कल बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) आ गए है. आज के समय में ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी विश्‍वास नहीं किया जा सकता है. हाल ही में आपने डव का मामला सुना ही होगा. इसी तरह से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी कई केमिकल मिलाए जाते हैं जो आपकी स्किन को कई तरीकों से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आप किन चीजों पर विश्‍वास करे. इसके लिए यही अच्‍छा है कि आप घर पर अपने हाथ इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाए. इसमें भी सवाल उठता है कि क्‍या मार्केट जैसी चीजें घर पर बनाई जा सकती है, तो हम आपको बता दें ये बिल्‍कुल आसान है. आप घर पर ही आसान तरीकों से लिप बाम बना सकती हैं. 

कोको बटर से क्‍या फायदा होगा? 

लिप्स के लिए कोको बटर काफी अच्छा माना जाता है क्‍योंकि इसमें विटामिन ए और ई होते हैं, जिससे लिप्स नरिश्ड रहते हैं. इसके अलावा ये लिप्स पर लेयर एड कर देता है, जिससे होंठों के रूखेपन की समस्या खत्‍म हो जाती है. कोको बटर की लिप बाम यूज करने से नमी बनी रहती है.

ऐसे बनाएं लिप बाम

  • डबल-बॉयलर के निचले पैन में पानी डाल कर उसे गर्म होने दें. 

  • फिर डबल-बॉयलर के ऊपरी हिस्से में मोम, तेल और कोको बटर डाल दें. 

  • इसे पिघलने तक बार-बार हिलाते रहें. 

  • जब सब कुछ पिघल जाए तो इसे अच्छी तरह से मिला लें और गैस बंद कर दें. 

  • फिर इसमें एसेंशियल ऑयल को डालें और फिर से मिक्स करें. 

  • अब हल्का ठंडा होने तक इंतजार करें, लेकिन पूरा ठंडा न करें. 

  • अब इसे लिक्विड लिप बाम कंटेनर में डाल दें और लिड लगाने से पहले उसे पूरी तरह से ठंडा होने दें. 

  • इस तरह आप आसानी से होममेड लिप बाम बना सकते हैं.  

बालों के पोषण के लिए तेल

बालों के झड़ने व रूखे-सूखे होने की समस्‍या आजकल बढ़ती जा रही है. इसके अलावा बेजान होने की समस्या भी देखने को मिल रही है. ऐसे में आप बेहतर पोषण देने वाले तेल (Hair Oil) का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आप घर पर ही तेल बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच आंवला पाउडर, एक बड़ा चम्मच मेथी दाना, एक मुट्ठी करी पत्ता और एक कप नारियल का तेल लगेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news