benefits of climbing stairs: आपने बहुत से लोगों के मुंह से सुना होगा कि सीढ़ियां चढ़ने से इंसान स्वस्थ रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक दिन में कितनी सीढ़ियां चढ़नी चाहिए और इसके कौन से फायदे हैं. आइये जानते हैं.
Trending Photos
Benefits of climbing stairs in hindi: आजकल हर बिल्डिंग में लिफ्ट की सुविधा रहती है. ऐसे में सीढ़ियां चढ़ने की आदत खत्म होती जा रही है. अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में छोटा सा बदलाव करें और लिफ्ट की बजाय आप सीढ़ियों का इस्तेमाल शुरू कर दें तो ये छोटा सा बदलाव आपके जीवन में गजब के फायदे ला सकता है. अगर आप रोजाना सिर्फ 15 मिनट सीढ़ियां चढ़ते हैं तो इससे आपको 15 फायदे मिलेंगे. आइये जाते हैं
लोग बुलाने लगे हैं सूखा पापड़? 30 दिन खाएं ये चीजें, भर जाएगा शरीर
15 मिनट सीढ़ियां चढ़ने से होंगे 15 फायदे | 15 benefits of 15 minutes of stair climbing
ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है
वजन कम होता है. खासतौर से बेली फैट कम होता है .
सीढ़ियां चढने से हैपी हार्मोन रिलीज होते हैं जो मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा है.
डायबिटीज में भी ये फायदेमंद है. कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि इससे ब्लड शुगर लेवल पर काफी सकारात्मक असर होता है.
दिल की सेहत के लिए अच्छा. जो लोग सीढ़ियां नहीं चढते उनके मुकाबले सीढ़ियां चढने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा 39 फीसदी कम होता है
सुबह खाली पेट पपीता खाना चाहिए या नहीं? जानिये शरीर पर क्या होता है असर
सीढ़ियां चढने से हड्डियों की सेहत अच्छी रहती है.
स्टेमिना बढता है
बेली फैट कम होता है.
सीढ़ियां चढने वाले लोगों को डिमनेशिया जैसी बीमारी का खतरा नहीं होता है. उनकी मेमोरी भी तेज होती है.
फेफड़े बेहतर तरीके से काम करते हैं.
सीढ़ियां चढने वाले लोग लंबा जीवन जीते हैं. उनकी आयु लंबी होती है.
डिप्रेशन से दूर रखता है.
अच्छी नींद आती है.
मांसपेशियां बनती हैं और पैरों की मांसपेशियों में कसावट आ जाती है
सीढ़ियां चढने से मूड अच्छा रहता है.
कितनी सीढ़ियां चढ़ें ?
एक दिन में आपको कम से कम 15 मिनट सीढ़ियां चढनी ही चाहिए. 15 मिनट में आप करीब 50 सीढ़ियां चढ सकते हैं. हालांकि ये आपकी स्पीड पर भी निर्भर करता है कि आप 15 मिनट में कितनी सीढ़ियां लेते हैं. खुद को फिट रखने के लिए ये सबसे कारगर और आसान एक्सरसाइज है जो आप रोजाना आसानी से कर सकते हैं.