News Brief: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने किश्तवाड़ में 2 ग्राम रक्षकों को उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow12503952

News Brief: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने किश्तवाड़ में 2 ग्राम रक्षकों को उतारा मौत के घाट

आज की ताजा खबर 7 नवंबर, 2024: देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ.....

News Brief: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने किश्तवाड़ में 2 ग्राम रक्षकों को उतारा मौत के घाट
LIVE Blog
07 November 2024
22:43 PM

सागर पुलिस अवैध रूप से ‘कॉल डिटेल’ हासिल कर रही: मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सागर जिले के कुछ पुलिस अधिकारी अवैध रूप से ‘कॉल डेटा रिकॉर्ड’ (सीडीआर) हासिल कर रहे हैं और इसका दुरुपयोग कर धमकी दे रहे हैं या उगाही कर रहे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन आरोपों का खंडन किया, लेकिन सिंह के आरोपों से उनकी पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री और पालक मंत्री राजेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में सागर जिला योजना समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया. केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले सिंह ने कहा, ‘‘ऐसी शिकायतें हैं कि (पुलिस का कहना है) आपका सीडीआर हमारे पास है, हम यह कर सकते हैं और वह सकते हैं.’’ विधायक ने आरोप लगाया कि गुमशुदाओं की तलाश करने या या जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) तथा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की अनुमति से सीडीआर का उपयोग किया जाता है, लेकिन इन मामलों में ऐसी कोई अनुमति नहीं ली जा रही है. 

22:21 PM

कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ : योगी आदित्यनाथ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पर निशाना साधते हुए अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के दोनों दलों के आह्वान की कड़ी आलोचना की. मुख्यमंत्री छठ पूजा के अवसर पर यहां लक्ष्मण मेला मैदान में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इन अनुच्छेदों को बहाल करने का प्रस्ताव लाने के घटनाक्रम का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश और घाटी को फिर से आतंकवाद की आग में धकेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इनसे जम्मू कश्मीर का विकास और वहां के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इनकी विघटनकारी नीतियों को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा.

22:16 PM

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों ने फिर कायराना हमला करते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. मृतक ग्राम रक्षक थे और उनकी पहचान कुलदीप कुमार और नजीर अहमद के तौर पर हुई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना की निंदा की है.

21:25 PM

बाल विवाह रोकथाम के लिए अभियान शुरू करेगी राजस्थान पुलिस

राजस्थान पुलिस बाल विवाह रोकने के लिए राज्यभर में अभियान शुरू करेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक (नागरिक अधिकार) जय नारायण ने इस बारे में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ‘‘ऑपरेशन लाडली’’ अभियान शुरू करने को कहा है और इस दौरान पुलिस लोगों को ऐसा न करने के लिए विभिन्न तरीकों से समझाइश करेगी. जय नारायण ने बताया कि समाज में प्रचलित बाल विवाह जैसी कुप्रथा की प्रभावी रोकथाम के लिए राज्यभर में ‘‘ऑपरेशन लाडली’’ अभियान शुरू किया जा रहा है. आगामी 12 नवंबर को ‘अबूझ सावे’ पर होने वाले बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस विभाग 11 से 16 नवंबर लगातार छह दिन तक यह अभियान संचालित करेगा. अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस जिला, खंड, स्कूल, ग्राम स्तरीय एवं सेवा प्रदाताओं की कार्यशाला का आयोजन कर उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के प्रति संवेदनशील बनाएगी. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि विभिन्न माध्यमों जैसे सेवा प्रदाताओं की दुकानों एवं प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन, जागरुकता रैली, शासकीय तथा धार्मिक कार्यक्रमों में बाल विवाह नहीं करने की शपथ, स्लोगन, वृत्तचित्र, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग के साथ दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन आदि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रभावी जन जागरण किया जाएगा.

21:09 PM

निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पटना से व्यक्ति गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए चार दिन पहले यहां एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की कथित रूप से धमकी दी थी. इस महिला से उसकी सगाई होने वाली थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंकित पासवान बिहार के पटना का रहने वाला है. पासवान ने पुलिस को बताया कि उसने अस्पताल को दो कारणों से धमकी भरा फोन किया था - पहला, वह अपनी प्रेमिका को प्रभावित करना चाहता था और दूसरा, वह महिला की मां की मौत से नाराज था. अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमन यादव ने बताया कि शहर के सेक्टर आठ स्थित एक निजी अस्पताल को धमकी मिली थी कि उसे बम से उड़ा दिया जाएगा. यादव ने बताया कि अधिकारियों से निर्देश मिलने पर यहां के अफसरों की एक संयुक्त टीम ने पासवान को पटना से गिरफ्तार कर लिया.

20:43 PM

धर्म, जाति के आधार पर लोगों के विभाजन को रोकने के लिए जान देने को तैयार हूं-ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह धर्म और जाति के आधार पर लोगों के विभाजन को रोकने के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भारत में लोग चाहे किसी भी धर्म, जाति और पंथ के हों, एकसाथ रहते हैं तथा कोई भी व्यक्ति दूसरों से श्रेष्ठ नहीं है. ममता ने छठ पूजा के अवसर पर कोलकाता में कहा, ‘‘ऐसे लोग हैं जो लोगों के बीच विभाजन पैदा करना चाहते हैं. लेकिन मैं वह नहीं चाहती. मैं अपनी जान तक देने को तैयार हूं लेकिन कोई विभाजन नहीं होने दूंगी. हर धर्म की अपनी विशेषताएं हैं. मैंने किसी धर्म के खिलाफ कभी नहीं बोला.’’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि छठ पूजा पश्चिम बंगाल में बिहार से कहीं अधिक की जाती है जहां यह एक लोकप्रिय पर्व है.

20:22 PM

न्यायालय ने ग्रीष्म अवकाश का नाम बदल कर ‘आंशिक न्यायालय कार्य दिवस’ किया

उच्चतम न्यायालय ने अपने पारंपरिक ग्रीष्म अवकाश का नाम बदल कर ‘‘आंशिक न्यायालय कार्य दिवस’’ कर दिया है. यह बदलाव, विभिन्न वर्गों से उस हालिया आलोचना के मद्देनजर मायने रखता है जिसमें कहा गया था कि शीर्ष अदालत में लंबा अवकाश रहता है. यह घटनाक्रम उच्चतम न्यायालय नियमें, 2013 में एक संशोधन का हिस्सा है जो अब उच्चतम न्यायालय (दूसरा संशोधन) नियमें, 2024 बन गया है और इसे पांच नवंबर को अधिसूचित किया गया. अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘आंशिक न्यायालय कार्य दिवस की अवधि और न्यायालय एवं इसके कार्यालयों के लिए अवकाश के दिनों की संख्या ऐसी होगी, जो प्रधान न्यायाधीश द्वारा निर्धारित की जा सके और यह रविवार को छोड़कर 95 दिन से अधिक नहीं हो तथा इसे आधिकारिक गजट में प्रकाशित किया जाएगा.’’

19:49 PM

पिथौरागढ़ दिल्ली से हवाई मार्ग से जुड़ा, पहली वाणिज्यिक उड़ान नैनी सैनी हवाई अड्डे पर उतरी

उत्तराखंड का सीमावर्ती जिला पिथौरागढ़ बृहस्पतिवार को दिल्ली से हवाई मार्ग से जुड़ गया और राष्ट्रीय राजधानी से पहली वाणिज्यिक उड़ान यहां नैनी सैनी हवाई अड्डे पर यात्रियों को लेकर पूर्वाह्न 11 बजे उतरी. नैनी सैनी हवाई अड्डे के प्रबंधक दीपक सैनी ने कहा, “42 सीट वाला ‘एलायंस एयर’ का विमान सप्ताह में तीन दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा. आज इसकी पहली उड़ान थी.” उन्होंने बताया कि आज की पहली उड़ान से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गणेश भंडारी सहित कुल 21 यात्री दिल्ली से पिथौरागढ़ पहुंचे जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित 27 यात्री पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए .

19:30 PM

भारतीय अधिकारी ने अफगान रक्षा मंत्री से मुलाकात की, चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया

एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब से मुलाकात कर उनके देश के कारोबार के लिए ईरान स्थित चाबहार बंदरगाह के उपयोग की पेशकश की तथा काबुल को मानवीय सहायता प्रदान करने पर भी चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान प्रभाग के संयुक्त सचिव जे.पी. सिंह ने किया. यहां साप्ताहिक मीडिया वार्ता के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने मोहम्मद याकूब के अलावा पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों तथा संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रमुखों से भी मुलाकात की.

19:09 PM

तेलंगाना के ग्रामीणों ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मनाया जश्न

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर तेलंगाना के जनगांव जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने जश्न मनाया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. ट्रंप के बड़े प्रशंसक रहे दिवंगत बुसा कृष्णा ने कोने गांव में अपने घर पर उनकी प्रतिमा स्थापित की थी. एक ग्रामीण ने बताया कि बुधवार शाम मनाए गए इस जश्न में कृष्णा के मित्र और गांव के अन्य निवासी भी शामिल हुए. अक्टूबर 2020 में कृष्णा का निधन हो गया था. वह ट्रंप के इतने बड़े प्रशंसक थे कि वह ट्रंप की ‘‘पूजा’’ तक करते थे और अपने घर में उनकी प्रतिमा स्थापित की हुई थी. कृष्णा को याद करते हुए उनके मित्रों और अन्य ग्रामीणों ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और ‘‘जय ट्रंप’’ जैसे नारे लगाए.

18:48 PM

झारखंड में ‘आदिवासियों की दुर्दशा’ के कारण मंडल मुर्मू भाजपा में शामिल हुए: चंपई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू संथाल परगना में आदिवासियों की दुर्दशा के कारण भाजपा में शामिल हुए हैं. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सोरेन ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए स्थानीय आदिवासियों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं और राज्य सरकार कार्रवाई करने में विफल रही है. मुर्मू आगामी चुनावों में बरहेट विधानसभा क्षेत्र से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नामांकन के प्रस्तावकों में से एक थे. सोरेन ने मुर्मू के कदम का जिक्र करते हुए पूछा, ‘‘क्या आप जानना चाहते हैं कि आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले इस युवक ने यह निर्णय क्यों लिया?’’

18:21 PM

हिमाचल: नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शिक्षक पर मामला दर्ज

शिमला जिले के सुन्नी स्थित एक सरकारी स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक पर 11वीं कक्षा की एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 46 वर्षीय शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार 15 वर्षीय लड़की ने शिक्षक पर उसे अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया है, जिसके कारण वह डर में जी रही है. पुलिस ने बताया कि छात्रा ने सबसे पहले अपने सहपाठियों को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने 26 अक्टूबर को स्कूल अधिकारियों को मामले की सूचना दी.

17:51 PM

वाहन बिक्री घटने पर जापानी कंपनी निसान ने 9,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी निसान ने अपनी बिक्री में गिरावट तथा भंडारण की लागत बढ़ने के चलते 9,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी को इस वजह से चालू वित्त वर्ष की ताजा तिमाही में घाटा हुआ है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मकोतो उचिदा ने कहा कि उन्होंने निराशाजनक नतीजों की जिम्मेदारी लेते हुए अपने वेतन में 50 प्रतिशत की कटौती की है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि कंपनी की स्थिति में जल्द सुधार होगा. निसान मोटर कॉर्प ने वैश्विक स्तर पर 9,000 लोगों की छंटनी करने की घोषणा की है, जो कि उसके 1,33,000 का छह प्रतिशत बैठता है. इसके अलावा कंपनी की अपने वैश्विक उत्पादन में 20 प्रतिशत की कटौती करने की योजना भी है. उचिदा ने यह बताने से इनकार कर दिया कि इस कटौती से कौन से क्षेत्र प्रभावित होंगे. सितंबर तक की हालिया तिमाही में निसान को 9.3 अरब येन (छह करोड़ डॉलर) का घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 190.7 अरब येन का मुनाफा हुआ था.

17:18 PM

वक्फ संबंधी समिति की आगे की बैठकों का बहिष्कार करेंगे विपक्षी सदस्य: कल्याण बनर्जी

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि समिति के विपक्षी सदस्य नौ नवंबर से शुरू होने वाली समिति की अगले दौर की बैठकों का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदम्बिका पाल पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया. बनर्जी ने कहा कि जेपीसी के अध्यक्ष ने छह दिनों में गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना और लखनऊ में बैठकों का एक व्यस्त कार्यक्रम तय किया है तथा बीच में रविवार की छुट्टी है. बनर्जी ने यहां प्रेस क्लब में पार्टी सांसद नदीमुल हक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

16:52 PM

महिला आयोग ने अपनी सदस्य के साथ कोलकाता पुलिस के दुर्व्यवहार के खिलाफ जांच की मांग की

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनी एक सदस्य अर्चना मजूमदार से जुड़ी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आरोप है कि कोलकाता पुलिस के कर्मियों ने मजूमदार को कथित तौर धमकाया और घायल कर दिया. गत एक नवंबर को हुई इस घटना के चलते आयोग ने कोलकाता पुलिस और गृह मंत्रालय को एक आधिकारिक पत्र भेजा है जिसमें तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया गया है. आयोग ने मजूमदार के साथ हुए व्यवहार पर चिंता व्यक्त की और जवाबदेही सुनिश्चित करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच की मांग की.

16:21 PM

सनातन और संतों के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक डंडा लेकर दूर करेंगे : मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सनातन और संतों के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक 'डंडा' लेकर दूर करेंगे. संघ प्रमुख ने बुधवार को चित्रकूट के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित युग तुलसी पंडित रामकिंकर उपाध्याय के जन्मशताब्दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''कुछ लोग उभरते भारत को दबाने की कोशिश रहे हैं. यह सत्य भारत है, जो कभी दबता नहीं है. यह हर संकट से उबर कर आगे बढ़ता रहेगा. सनातन और संतों के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक डंडा लेकर दूर करेंगे.'' भागवत ने देश की वर्तमान स्थिति को लेकर 'देश विरोधी ताकतों' पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम के बाद देश का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा, “विश्व में चल रहे युद्ध में धर्म की ही जीत होगी. धर्म और सत्य की ताकत के आगे अधर्म को हार का सामना करना पड़ेगा. हर हिंदू के लिए आगे बढ़ने के लिए रामायण और महाभारत प्रेरणा है. हर हिंदू देश निर्माण में अपना धर्म निभाए.”

15:51 PM

इजराइल ने फलस्तीनी हमलावरों के परिजनों को निर्वासित करने के लिए कानून पारित किया

इजराइल की संसद ने बृहस्पतिवार को एक कानून पारित किया, जिसके जरिये फलस्तीनी हमलावरों के परिवार के सदस्यों को युद्ध प्रभावित गाजा पट्टी और अन्य स्थानों पर निर्वासित किया जाएगा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के सदस्यों और उनके धुर दक्षिणपंथी सहयोगियों ने इस कानून की पैरोकारी की थी. यह कानून 41 के मुकाबले 61 मतों से पारित किया गया लेकिन इसे अदालत में चुनौती दिये जाने की संभावना है. यह कानून इजराइल के फलस्तीनी नागरिकों और इजराइली भू-भाग में मिलाये गए पूर्वी यरुशलम के बाशिंदों पर लागू होगा. उन्हें सात से 20 साल की अवधि के लिए गाजा पट्टी या अन्य स्थानों पर निर्वासित किया जाएगा. इजराइल-हमास युद्ध गाजा में अब भी जारी है जहां हजारों लोग मारे गए हैं और ज्यादातर आबादी आंतरिक रूप से विस्थापित हो गई है.

15:19 PM

कांग्रेस ने नरेश मीना को पार्टी से निलंबित किया

कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने पार्टी नेता नरेश मीना को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ने पर निलंबित कर दिया है.

15:13 PM

भारतीय-अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी विदेश विभाग से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम करने का आग्रह किया है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की संपत्तियों के साथ ही मंदिरों में तोड़-फोड़ की कई घटनाएं हुई हैं. बांग्लादेश में छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसी घटनाएं हो रही हैं. विदेश विभाग ने कृष्णमूर्ति को बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में सोमवार को जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार के साथ लगभग हर उच्चस्तरीय राजनयिक बैठक में चर्चा करते हैं.

14:31 PM

Valsad fire: भीषण आग

गुजरात: वलसाड में एक फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद. विवरण की प्रतीक्षा है.

14:10 PM

Pappui Yadav Threat Case:पप्पू यादव को धमकी

पप्पू यादव के निजी सहायक मो0 सादिक को आया पप्पू यादव को लेकर धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज। कनॉट प्लेस में मामला दर्ज करने पहुंचे मोहम्मद सदीक व्हाट्सएप चैट में अज्ञात व्यक्ति ने लिखा 6 लोगों को मिली है पप्पू यादव को मारने की सुपारी.

13:51 PM

Jaipur News: जेडीए एक्शन से नाराज लोग

जयपुर में जगतपुरा की सेंट्रल स्पाइन योजना में अवाप्तशुदा जमीन के मामले में नया मोड़। वर्षों से शांति विहार कॉलोनी में निवास कर रहे परिवारों ने किया अपनी पीड़ा का इजहार। JDA ने अपनी जमीन बताकर कर दी तोड़फोड़। लेकिन वहां रहने वालों की कर दी अनसुनी। मुआवजे के मामले में हुए घोटाले के खिलाफ JDA ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के स्थगन आदेशों को दरकिनार कर दे दिए गए आरक्षण पत्र-पट्टे। घपले में लिप्त अफसरों के खिलाफ आज तक JDA ने नहीं की कोई कार्रवाई। वर्षों से निवास करने वालों को मुआवजा देने के बजाय खातेदारों को दे दिया गया। जबकि खातेदारों ने साल 1987 में ही महावीर गृह निर्माण सहकारी समिति को कर दिया था बेचान.

13:23 PM

 Smriti Irani addresses press confrence Live: स्मृति ईरानी की प्रेस कांफ्रेंस

दिल्ली: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, 'कल INDI गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान का गला घोंटने की हिमाकत की. INDI गठबंधन ने जो प्रस्ताव पारित किया है, उसके तहत वे जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के खिलाफ एक नई जंग लड़ते दिख रहे हैं. आज मैं INDI गठबंधन के नेताओं से पूछना चाहती हूं कि संसद और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले जो सबको स्वीकार्य है, उसका अपमान और अवहेलना करने का अधिकार कांग्रेस, NC को किसने दिया? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आदिवासी समाज को जो अधिकार मिले हैं, क्या उसके खिलाफ कांग्रेस-NC सरकार खड़ी होगी?

13:15 PM

ED raids on Amazon, Flipkart : ईडी का सर्च ऑपरेशन

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनी के सेलर्स पर ED कि बड़ी कार्रवाई. अमेजन और फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनी के कई सेलर्स कंपनियों के खिलाफ चल रहा सर्च ऑपरेशन. जांच एजेंसी के द्वारा 20 से ज्यादा लोकेशन पर हो रही है जांच. एजेंसी का एक्शन एक साथ दिल्ली , हैदराबाद , बैंगलोर और मुंबई में चल रहा है. 

12:36 PM

AAP MLA's row: आप विधायकों की बदसलूकी

दिल्ली में AAP के विधायकों की बदसलूकी सामने आई है. दिल्ली के बवाना और मॉडल टाउन से दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक गुस्से में नजर आ रहे हैं. पहला मामला बवाना का है, जहां आप विधायक जय भगवान पर केस दर्ज किया गया है उनपर MCD अफसरों से बदसलूकी का आरोप है. वहीं दूसरा मामला मॉडल टाउन का है, जहां छठ पंडाल पर विवाद को लेकर MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने धक्कामुक्की की.

 

12:22 PM

Amit Shah on Terrorism : आतंकवाद पर होगी कड़ी चोट

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी राज में आतंकवाद पर सबसे बड़ी चोट हुई है. एनआईए समेत चार एजेंसियां देश से आतंकवाजद के समूल सफाए पर काम कर रही हैं. 

12:05 PM

दिल्ली में आज से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2024 की शुरुआत

गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद विरोधी सम्मेलन की शुरुआत में तमाम अहम बातें कही हैं. जानकारी साझा करते हुए शाह ने कहां मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति के साथ आतंकवाद मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है.

11:51 AM

Dhirendra Shastri Bhagwa e Hind News: ​गजवा-ए हिंद के खिलाफ शुरू हुआ 'भगवा-ए-हिंद'

जातियों में बंटे हिंदुओं को एकजुट करने के लिए अब धीरेंद्र शास्त्री 160 किमी लंबी पदयात्रा पर निकलने वाले हैं. उनका कहना है कि गजवा ए हिंद से मुकाबले के लिए अब हिंदुओं को भगवा ए हिंद के लिए उतरना होगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 21 नवंबर से बागेश्वरधाम से 160 किमी लंबी पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. बागेश्वरधाम से शुरू होकर ये पदयात्रा ओरछा धाम तक जाएगी. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- वो अपनी यात्रा के दौरान लाखों सनातनियों से मिलेंगे और जातियों में बंटे इन लोगों को एकजुट होकर रहने की अपील करेंगे.

11:15 AM

यूपी में पोस्टरबाजी जारी

 

10:47 AM

Jammu Kashmir Breaking news: विधानसभा में बवाल

 

10:31 AM

बीजेपी एमएलए सदन से बाहर किए गए

बीजेपी नेताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर बहाल करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस और एनसी राज्य में शांति स्थापित नहीं होने देना चाहती है.

10:20 AM

Jammu Kashmir Vidhan Sabha LIVE: MLA खुर्शीद अहमद के बैनर पर बवाल

ज़ी न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एमएलए खुर्शीद अहमद एक बैनर लहरा रहे थे. जिसकी वजह से बवाल इतना बढ़ गया.

10:15 AM

Ravindra Raina Live: हंगामे पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान

बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही है. रैना ने ये भी कहा कि 370 से विधानसभा का कोई लेना देना नहीं है. ये लोग जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं. साजिश की तो ईंट से ईंट बजा देंगे.'

10:10 AM

BJP onn Vidhan Sabha Bawal: बीजेपी नेताओं का रिएक्शन

निर्मल सिंह, रविंद्र रैना और कविंद्र गुप्ता समेत कई नेताओं ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है.

10:06 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हालात इतने बिगड़ गए कि मार्शल बुलाने पड़े, सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.

10:05 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मार्शल बुलाए गए 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एमएलए खुर्शीद अहमद के बैनर दिखाने पर हंगामा शुरू हुआ. फिर बात बिगड़ती चली गई.

10:00 AM

Jammu Kashmir Vidhan Sabha news: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल

आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल हुआ. कल जय श्री राम के नारे लगे थे. आज भी सदन में बवाल हुआ. आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आपस में भिड़ गए. 370 के मुद्दे पर विधायकों के बीच हाथापाई हुई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news