World Blood Donor Day: रक्तदान से डरने वाले लोगों को बता दें कि ऐसा करने से आपको किसी भी प्रकार के नुकसान नहीं होते हैं. तो आइए जानते हैं कि ब्लड डोनेट करने के क्या-क्या फायदे हैं.
Trending Photos
World Blood Donor Day 2022: खून हमारी शरीर के लिए बेहद ही जरूरी होता है. इसके फ्लो से ही हम कुछ कर पाते हैस, लेकिन क्या आप जानते है कि रक्तदान एक महा दान माना जाता है. ये एक ऐसा दान है, जिससे आप किसी की जिन्दगी बचा कर उस व्यक्ति को नई जिंदगी दे सकते हैं. बता दें कि चार प्रकार के खून होते है ए, बी, ओ और एबी, जो पॉजिटिव और नेगिटिव में देखा जाता है. जब आप रक्त दान करते है तब आपके खून की कई तरह से टेस्ट किया जाता है. जैसे एचआईवी, मलेरिया, हेपेटाइटिस आदि. हम आज आपको बताएंगे रक्त दान से जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों के बारे में.
रक्त दान करने में करीब 20-30 मिनट का समय लगता है, जानकारी के लिए आपको बता दें की खून देते समय व्यक्ति को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होती है. साथ ही किसी तरह के फैलने वाली बीमारी की समस्या भी नहीं होती है. कई लोगों का मानना है कि रक्त दान करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है, पर जरूरी नहीं की ऐसा हो. बता दें की कई डॉक्टरों का मानना है कि बार-बार खून देने से बॉडी में खून के मुख्य कॉमपोनेंट्स जैसे आरबीसी, डब्लूबीसी, प्लेटलेट्स आदि जैसी चीजें जल्दी बनने लगते हैं, जो शरीर के लिए अच्छा माना जाता है साथ ही आप थोड़े देर बाद ही अपनी दिनचर्या में वापिस जा सकते है.
यदी आप ये सोचते है कि रक्त दान करने से शरीर में कमजोरी होती है, चक्कर आते है और आप इससे डरते है तो आपको बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं होता है. एक हेल्दी व्यक्ति रक्तदान हर 6 महीने बाद दे सकता है और इससे उसके शरीर में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर बहुत जरूरी हो तो एक व्यक्ति रक्त दान के एक महीने बाद भी फिर से रक्त दान कर सकता है.
ये भी पढें: Constipation: क्या आपको भी है कब्ज की समस्या? किचन में रखी ये चीज आएगी काम