कैंसर डाइटिशियन का दावा- Cancer के पक्के दोस्त ये 2 फूड्स, बनाते हैं शरीर में जानलेवा गांठ, चीनी नहीं शामिल
Advertisement
trendingNow12584921

कैंसर डाइटिशियन का दावा- Cancer के पक्के दोस्त ये 2 फूड्स, बनाते हैं शरीर में जानलेवा गांठ, चीनी नहीं शामिल


Which Foods Cause Cancer: आज के समय में लगभग हर खाने की चीज में कैंसर का खतरा मौजूद है. लेकिन डाइटिशियन ने दो ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिन्हें खाने से कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा होता है.

कैंसर डाइटिशियन का दावा- Cancer के पक्के दोस्त ये 2 फूड्स, बनाते हैं शरीर में जानलेवा गांठ, चीनी नहीं शामिल

कैंसर मौत का एक सबसे बड़ा कारण बनते जा रहा है. इस जानलेवा बीमारी में शरीर में सेल्स तेजी से बढ़ने लगते हैं, और ट्यूमर बनाते हैं. इससे ऑर्गन सही तरह से फंक्शन नहीं कर पाते हैं. ऐसा डीएनए में बदलाव, जहरीले केमिकल के संपर्क में आने और लाइफस्टाइल की आदतों के कारण हो सकता है, इसमें खानपान की चीजें भी शामिल हैं.

जी, हां, आप जो चीजें खा रहे हैं उससे भी आपको कैंसर का खतरा है. हाल ही में ऑन्कोलॉजी डाइटिशियन निकोल एंड्रयूज ने ऐसे दो फूड्स आइटम के बारे में बताया है, जिससे कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा होता है.

 

 

सिर्फ इन दो फूड्स से कैंसर होता है!

एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसा बताया जाता है कि आप जो कुछ भी खा रहे हैं वह कैंसर के जोखिम को बढ़ा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. जबकि केवल दो फूड्स ऐसे हैं जिन्हें आप खा रहे और जो आपके कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं.

इसे भी पढ़ें- Cancer: 1965-1996 के बीच पैदा होने वालों पर मंडरा रहे 17 तरह के कैंसर, बचने का सिर्फ ये एक रास्ता!

 

कैंसर वाले फूड्स

निकोल कहती हैं कि कैंसर करने वाले दो फूड्स में शराब और प्रोसेस्ड मीट शामिल है. बस, यही पूरी लिस्ट है. शराब ब्रेस्ट और लिवर कैंसर से सीधे तौर से जुड़ा होता है. वहीं प्रोसेस्ड मीट से कोलन कैंसर का जोखिम बढ़ता है.

इन चीजों से परहेज जरूरी

प्रोसेस्ड मीट पहले से पके हुए मांस हैं, जैसे हॉट डॉग, डेली मीट, सॉसेज, बेकन. साथ ही शराब में सभी प्रकार की शराब, जिसमें रेड वाइन भी शामिल है. इन चीजों से पूरी तरह से परहेज कैंसर के जोखिम को कई गुना तक कम कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- Cancer: इस ब्लड टेस्ट से 60 मिनट में चल जाता है कैंसर का पता! समय रहते बचा लें अपनी जान

 

क्या चीनी से कैंसर होता है?

एक्सपर्ट बताती हैं कि चीनी सीधे तौर पर कैंसर का कारण नहीं बनती - सभी कोशिकाएं ऊर्जा के लिए ग्लूकोज का उपयोग करती हैं. चीनी कम करने से कैंसर कोशिकाएं 'भूखी' नहीं रहेंगी. वास्तव में कैंसर के खतरे से जो जुड़ा है वह एक्स्ट्रा फैट टिश्यू है, जो सूजन वाले हार्मोन पैदा करता है और ट्यूमर के विकास को बढ़ावा देता है. इससे 13 तरह के कैंसर हो सकते हैं. 

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news