बढ़ती रही जनसंख्या तो 2036 में कितनी होगी दिल्ली की आबादी? आंकड़ों में समझें सही-गलत का फेर
Advertisement
trendingNow12001597

बढ़ती रही जनसंख्या तो 2036 में कितनी होगी दिल्ली की आबादी? आंकड़ों में समझें सही-गलत का फेर

हाल ही में राजधानी दिल्ली और यहां की बढ़ती जनसंख्या को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है जिसके आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. बढ़ती जनसंख्या के बावजूद भी दिल्ली में 2036 तक एक खुशखबरी मिलेगी. पहले जान लीजिए क्या कहते हैं आंकड़े?

delhi popullation

Delhi Population 2036: देश की बढ़ती हुई जनसंख्या ने चीन को पीछे छोड़ दिया है और अब भारत दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला मुल्क है. वर्तमान में भारत की कुल जनसंख्या 143 करोड़ के करीब है. हाल ही में राजधानी दिल्ली और यहां की बढ़ती जनसंख्या को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है जिसके आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. बढ़ती जनसंख्या के बावजूद भी दिल्ली में 2036 तक एक खुशखबरी मिलेगी. ऐसा Women and Men in Delhi-2023 की रिपोर्ट बताती है. पहले जान लीजिए क्या कहते हैं आंकड़े?

क्या कहते हैं आंकड़े?

‘दिल्ली में महिलाएं और पुरुष-2023’ (Women and Men in Delhi-2023) नाम से पब्लिश रिपोर्ट में कहा गया है. कि अगर राजधानी दिल्ली की जनसंख्या वर्तमान दर से बढ़ती रही तो साल 2036 में यह 2.65 करोड़ तक पहुंच जाएगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2036 तक दिल्ली की जनसंख्या में महिलाओं की आबादी 1.25 करोड़ हो जाएगी. वहीं पुरुषों की आबादी 1.40 करोड़ तक पहुंच जाएगी. परेसेंट में बात करें तो शहर की जनसंख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी 47.34 फीसदी रहेगी और पुरुषों 48.78 प्रतिशत होंगे.

भारत में बढ़ता शहरीकरण

शहरीकरण भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. इसके चलते दिल्ली जैसे शहरों में तेजी से जनसंख्या तेजी से बढ़ रही (Population is increasing rapidly) है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, दिल्ली की कुल जनसंख्या (Total population of Delhi.) 1.67 करोड़ थी. इसमें महिलाओं की आबादी 78 लाख, वहीं पुरुषों 89 लाख थी. साल 2011 की जनगणना बताती है कि दिल्ली की जनसंख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी करीब 46.47 प्रतिशत और पुरुषों की आबादी 53.53 थी. ‘दिल्ली में महिलाएं और पुरुष-2023’ रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 की दिल्ली जनगणना में मौजूद लिंगानुपात कम हो जाएगा. 1000 पुरुषों पर 943 महिलाओं हैं जो अब बढ़कर 952 हो जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news