Dengue: बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, बचने के लिए करें ये उपाय वरना पड़ जाएगा भारी!
Advertisement
trendingNow11410014

Dengue: बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, बचने के लिए करें ये उपाय वरना पड़ जाएगा भारी!

Dengue Tips: इलाज से बचाव बेहतर है. डेंगू होने के बाद जान खतरे में पड़ सकती है इसलिए इससे पहले ही बचाव कर लें. आइए जानते हैं कि डेंगू को कैसे पहचानें और उससे कैसे बचें.

डेंगू से बचाव

Prevention From Dengue: डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बीच छोटी सी लापरवाही की वजह से बड़ी परेशानी हो सकती है. छोटे से मच्छर से फैलने वाला  डेंगू पूरा शरीर कमजोर करके रख देता है. कुछ लोग डेंगू का शिकार होते हुए भी इलाज नहीं करवाते हैं और मुश्किल में पड़ जाते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें डेंगू के लक्षण मालूम ही नहीं होते हैं. इसलिए डेंगू से बचाव ही बेहतर है. आइए जानते हैं कि डेंगू से बचने के लिए कौन से तरीके अपनाए जा सकते हैं. 

ये हैं डेंगू के लक्षण

  • सिर और जोड़ों में दर्द की परेशानी
  • ठंड के साथ तेज बुखार आए तो ये डेंगू का लक्षण हो सकता है.
  • गले और आंखों में दर्द होना
  • टेस्ट नहीं आना और भूख कम लगना
  • लाल रैशेज होना

ऐसे करें डेंगू से बचाव

- डेंगू से बचाव ही उसका इलाज है. इसके लिए पहले से तैयारियां करनी होंगी. अगर पहले से बचाव के तरीके अपना लिए जाएं तो डेंगू की मार से बच सकते हैं.

- डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए कूलर या किसी ऐसे किसी गड्ढे में पानी जमा न होने दें, जहां ये मच्छर पनपने का खतरा हो. 

- मच्छरों से बचने की कोशिश करें. रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें क्योंकि डेंगू के मच्छर रात के वक्त ज्यादा एक्टिव होते हैं. 

- जमा हुए पानी को अगर हटा पाना मुमकिन नहीं है तो उसमें पेट्रोल या फिर मिट्टी के तेल का छिड़काव कर दें ताकि मच्छर न पनपने पाए.

- शरीर को ढककर रखें. फुल कपड़े पहनना बेहतर है नहीं तो मच्छर सीधे स्किन के सम्पर्क में आता है. मच्छरों को दूर रखने वाले लोशन भी लगा सकते हैं.  

- डेंगू फैलने लगे तो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है इसलिए डेंगू होने से पहले इम्यूनिटी बढ़ा लें. इसमें प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं इसलिए ऐसी चीजों का सेवन करें जो प्लेटलेट्स को बनाने में मदद कर सकें. इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करना शुरू कर दें. पपीते  का जूस डेंगू से लड़ने में फायदेमंद माना जाता है. 

अगर डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news