नाजुक अंग में भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, जान के लिए हो सकता है खतरा
Advertisement
trendingNow11049081

नाजुक अंग में भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, जान के लिए हो सकता है खतरा

कपल कई बार ऐसे तरीके भी इस्तेमाल कर जाते हैं, जिसके चलते वे अस्पताल पहुंच जाते हैं. उन्हें रोमांस में कुछ एक्सपेरिमेंट भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लंदन: प्यार को खास बनाने के लिए कपल लगातार नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. वे कई बार ऐसे तरीके भी इस्तेमाल कर जाते हैं, जिसके चलते वे अस्पताल पहुंच जाते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि महिलाओं को अपने प्राइवेट पार्ट के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट भूलकर भी नहीं करने चाहिए. ऐसा करना उनके लिए जानलेवा हो सकता है. आज हम आपको बताते हैं कि वे कौन से तरीके हैं, जिनसे महिलाओं को हर हाल में बचना चाहिए. 

  1. खराब लुब्रिकेंट का न करें इस्तेमाल
  2. चॉकलेट सीरप से हो सकता है इंफेक्शन
  3. फल और सब्जियों से होता है नुकसान
  4.  

खराब लुब्रिकेंट

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कई सारे कपल एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए प्राइवेट पार्ट पर लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करना गलत नहीं है लेकिन इस बात का खास ख्याल रखा जाना चाहिए कि वह अच्छी क्वालिटी का हो और किसी अच्छे ब्रैंड की ओर से बनाया गया हो. खराब लुब्रिकेंट या तेल लगाने पर इंफेक्शन हो सकता है. जिससे अस्पताल भी पहुंच सकते हैं. 

चॉकलेट सीरप

मिलन के पलों को और रोमांटिक बनाने के लिए कई कपल पार्ट पर चॉकलेट सीरप भी डालते हैं. चीनी वाली कोई भी चीज प्राइवेट पार्ट में डालने से yeast infection का खतरा बढ़ जाता है. इससे वजाइना में जलन और दर्द भी हो सकता है. इसलिए ऐसी किसी हरकत से हर हाल में बचा जाना चाहिए. 

स्किन क्रीम 

कई कपल कुछ नया करने के लिए पार्ट पर खुशबू वाली क्रीम लगाते हैं. निजी अंगों के बाहरी हिस्से में क्रीम लगाने से तो विशेष नुकसान नहीं है. हालांकि इसे पार्ट के अंदर लगाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से जलन, दर्द और बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है. जिससे आपको न चाहते हुए भी डॉक्टर के यहां जाना पड़ सकता है. 

पेट्रोलियम वैसलीन

सर्दियों में रूखी त्वचा पर वैसलीन लगाना आम बात है. इससे स्किन का रुखापन दूर होता है. लेकिन वैसलीन को किसी भी हालत में पार्ट के अंदर नहीं लगाना चाहिए. इसकी वजह ये है कि वैसलीन पेट्रोलियम से बनती है. जबकि सेक्स लुब्रिकेंट पानी के मेल से बनाए जाते हैं. इसलिए इंफेक्शन से बचने के लिए केवल पानी वाले लुब्रिकेंट ही इस्तेमाल करें तो बेहतर रहेगा. 

फल और सब्जियां

सभी घरों की रसोई में फल और सब्जियों का होना सामान्य बात है. कई लोग रोमांटिक पलों को और खास बनाने के लिए केला, बैंगन, मूली, गाजर जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि यह तरीका बिल्कुल गलत है और ऐसा करने से आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. इसकी दो वजह हैं. पहली वजह ये है कि ये फल-सब्जी पार्ट के अंदर टूट सकते हैं. जिससे आपको सर्जरी तक की नौबत आ सकती है. दूसरी वजह ये है कि इन फल-सब्जियों पर बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो पार्ट में डालने से अंदर प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए जितना भी संभव हो, आपको इस तरीके से बचना चाहिए. 

सेक्स टॉयज

कई कपल सेक्स टॉयज का भी इस्तेमाल करते हैं. इनके इस्तेमाल में कोई नुकसान नहीं है. हालांकि अगर बिना साफ किए किसी टॉयज को यूज करते हैं तो इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है. जिससे बीमार हो सकते हैं. ऐसे में इस्तेमाल से पहले ऐसे टॉयज को जरूर धो लेना चाहिए. 

नुकीली वस्तुएं

प्राइवेट पार्ट शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा होता है. ऐसे में उसकी सावधानी से देखभाल करने की जरूरत होती है. किसी भी हालत में इन अंगों में कोई नुकीली चीज नहीं डालनी चाहिए. ऐसा करने से न केवल इंफेक्शन हो सकता है बल्कि मौत भी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Home Remedies for Swollen Feet: सर्दियों में सूजने लगी हैं पैरों की उंगलियां, इन 5 घरेलू नुस्खों से तुरंत मिलेगा आराम

LIVE TV

Trending news