Painful Urination: अगर आपको पेशाब करते समय दर्द, चुभन, खुजली और जलन महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें. ये यूरिन डिसऑर्डर के लक्षण हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पेशाब करते वक्त तेज दर्द की समस्या यूरिन डिसऑर्डर (Urine Disorder) के लक्षण हो सकते हैं. इसे डिस्यूरिया (Dysuria) कहते हैं. अगर आपको पेशाब करते समय दर्द, चुभन, खुजली और जलन महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये स्थिति जानलेवा नहीं है, लेकिन लंबे समय तक अगर इसका इलाज न किया जाए, तो डिस्यूरिया रोग की गंभीरता को बढ़ा सकता है. पुरुषों और महिलाओं में डिस्यूरिया के अलग-अलग कारण हो सकते हैं.
-पेशाब करते वक्त दर्द होना यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक आम लक्षण है. यूरेथ्रा, ब्लैडर, यूरेटर्स और किडनी किसी भी अंग में सूजन से पेशाब के दौरान दर्द महसूस हो सकता है.
-प्रोस्टेट कैंसर की वजह से भी पेशाब में दिक्कत महसूस होती है. प्रोस्टेटाइटिस के कारण पेशाब के दौरान दर्द हो सकता है. ये स्थिति प्रोस्टेट ग्लैंड में सूजन आने के कारण पैदा होती है.
- कभी-कभी पेशाब में दर्द कुछ प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने की वजह से भी हो सकता है. साबुन लोशन, टायॅलेट पेपर और कपड़े धोने के डिटर्जेंट का इस्तेमाल पेशाब में जलन पैदा कर सकता है.
-किडनी स्टोन की समस्या में भी पेशाब करने में दिक्कत महसूस होती है. इस स्थिति में तेज दर्द और जलन की समस्या हो सकती है.
कहीं आपको भी तो नहीं लगातार चावल खाने की आदत? तुरंत बदल दें वरना पछताएंगे
लगातार पेशाब आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, पेशाब में खून आना, बुखार, पीठ दर्द और उल्टी जैसा महसूस होना डिस्यूरिया के लक्षण हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)