जल्दबाजी में खाना नुकसानदेह हो सकता है और इससे स्वास्थ्य से जुड़ी क्या समस्याएं हो सकती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कई लोग धीरे-धीरे आराम से खाना खाते हैं, तो कुछ लोग जल्दी-जल्दी. कई बार तेजी से खाने की वजह आपकी लाइफस्टाइल भी होती है क्योंकि, कई तरह की व्यस्तताओं के बीच आपके पास समय की कमी होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि जल्दबाजी में खाना कितना नुकसानदेह हो सकता है और इससे आपको स्वास्थ्य से जुड़ी क्या समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं-
-काफी तेजी से खाने से ओवरइटिंग की समस्या हो सकती है. जल्दबाजी में खाने में हमारे शरीर को पोषक तत्व भी नहीं मिल पाते. जब हम जल्दी जल्दी खाना खाते है, तो हमें ये अंदाजा नहीं होता कि कितनी मात्रा में खा रहे हैं. यही ओवरइटिंग की वजह बनता है. इससे वजन बढ़ता है और जब वजन बढ़ता है, तो कई बीमारियां हमें घेर लेती हैं.
ये भी पढ़ें: खाने-पीने की चीजों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल भूल कर भी न करें, हो सकता है ये नुकसान
-जब आप जल्दबाजी में खाना खाते हैं, तो आपके दिमाग को ये मैसेज भी नहीं मिल पाता है कि आपका पेट भरा है या अभी आपको भूख लगी है.
-इस तरह खाना खाने से लोग अपनी डाइट को फॉलो नहीं कर पाते और फिर वजन तेजी से बढ़ता है. वहीं अगर हम खाने के वक्त भोजन को अच्छे से चबाकर खाते हैं, तो शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं और मोटापे की समस्या भी हमें नहीं घेरती.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड हसीनाओं को भाते हैं ऐसे नाइटवेयर्स, जानिए कैटरीना से लेकर आलिया तक की पसंद
-इससे पाचनतंत्र पर भी असर पड़ता है. जल्दबाजी में लोग बड़ निवाले उठाते हैं और खाना बिना चबाए निगल लेते हैं. कई बार पानी पी-पीकर खाना खाते हैं. ऐसे में खाना ढंग से पच नहीं पाता और कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. पाचनतंत्र इससे प्रभावित होता है.
-जल्दी-जल्दी खाने से खून में शुगर की मात्रा अचानक बढ़ जाती है. और फिर इंसुलिन प्रतिरोध की समस्या बढ़ने लगती है. इससे आप डायबिटीज की बीमारी का शिकार हो सकते हैं.