Trending Photos
नई दिल्ली. शादी, त्योहार व अन्य खास अवसरों पर सभी की ख्वाहिश होती है कि वे सबसे खूबसूरत और सबसे अलग नजर आएं. इसके लिए महिलाएं महंगे कपड़े और स्टाइलिश जूलरी पहनती हैं. ऐसे अवसरों पर महिलाएं आमतौर पर हेवी इयररिंग्स (Heavy Earrings) पहनना पसंद करती हैं. हेवी इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद जरूर लगा सकते हैं, लेकिन ज्यादा देर तक उन्हें पहने रखने से कानों में दर्द (Ear Pain) और घाव होने तक की समस्या हो जाती है.
कुछ फैशन हैक्स (Fashion Hacks) को आजमाकर इन मुसीबतों से छुटकारा पाया जा सकता है.
हेवी इयररिंग्स (Heavy Earrings) पहनने से कानों में दर्द (Ear Pain) और घाव हो जाता है. हेवी इयररिंग्स के बिना शादी और त्योहार में लुक फीका नजर आता है, जिसकी वजह से ट्रेडिशनल वियर के साथ ऐसे इयररिंग्स पहनना उनकी मजबूरी बन जाता है. आज जानिए कुछ ऐसे टिप्स (Heavy Earrings Hack), जिनको अपनाने से आप हेवी इयररिंग्स पहन भी सकेंगी और कानों में दर्द या घाव होने की समस्या भी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- Himalayan Salt Lamp से बदलें घर का वास्तु, मूड भी रहेगा शांत और बेहतर
अगर लंबे समय तक हेवी इयररिंग्स पहनने की वजह से आपके कानों में दर्द होता है तो इयररिंग्स पहनने से पहले कानों पर क्रीम या तेल लगा लें. इससे कान की त्वचा मुलायम हो जाती है, जिसके बाद काफी समय तक हेवी इयररिंग्स पहनने के बावजूद कान में दर्द नहीं होता है.
आज-कल चेन के साथ हेवी इयररिंग्स पहनने का फैशन चल रहा है. चेन के साथ इयररिंग्स पहनने से कानों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है और आप लंबे समय तक हेवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं. इस दौरान आपके कान में दर्द और घाव भी नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- सुनी-सुनाई बातें! इन 21 अंधविश्वासों के पीछे भाग रहे हैं सभी, क्या आप भी मानते हैं?
शादी में कई रस्में निभाई जाती हैं, जिनमें महिलाएं अलग-अलग ड्रेसेज पहनती हैं. कोशिश कीजिए कि इस दौरान कभी लाइट तो कभी हेवी इयररिंग्स पहनें. ऐसा करने से कानों को आराम मिलेगा और दर्द भी नहीं होगा. साथ ही आप फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर पाएंगी.