Gas-Acidity Relief Tips: गैस-एसिडिटी में 1 मिनट में मिल जाएगी राहत, तुरंत कर लें ये घरेलू उपाय; खर्च आएगा केवल 2 रुपये
Advertisement
trendingNow11509675

Gas-Acidity Relief Tips: गैस-एसिडिटी में 1 मिनट में मिल जाएगी राहत, तुरंत कर लें ये घरेलू उपाय; खर्च आएगा केवल 2 रुपये

Stomach Pain Relief Tips: कई बार अचानक पेट में गैस-एसिडिटी बनने पर समझ नहीं आता कि राहत पाने के लिए क्या करें. खासकर अगर यह समस्या रात में हो जाए तो दिक्कत और बढ़ जाती है. आज हम इसके लिए असरदार उपाय बताते हैं. 

Trending Photos

Gas-Acidity Relief Tips: गैस-एसिडिटी में 1 मिनट में मिल जाएगी राहत, तुरंत कर लें ये घरेलू उपाय; खर्च आएगा केवल 2 रुपये

Hing-Black Salt Remedy in Gas-Acidity: अक्सर कई बार गैस और एसिडिटी से हम सब परेशान हो जाते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या उपाय किया जाए, जिससे शरीर को तुरंत आराम मिल जाए. इसकी वजह से हमारा शरीर सुस्त हो जाता है और किसी भी काम में मन नहीं लगता. आज हम आपको हींग और काले नमक से जुड़े उपाय के बारे में बताएंगे. इन दोनों के घोल वाले पानी का इस्तेमाल करने पर तुरंत आराम मिल जाता है. आइए जानते हैं कि इस उपाय के फायदे क्या-क्या हैं. 

कब्ज होने पर 

कब्ज होने की स्थिति में हींग और काले पानी (Hing-Black Salt Remedies) के घोल वाला पानी पी लेना चाहिए. इस पानी को पीने से बॉवेल मूवमेंट तेज होता है और मेटाबोलिज्म में तेजी आती है. इस पानी के सेवन से पेट साफ करने और उसे हाइड्रेट करने में मदद मिलती है. 

एसिडिटी की स्थिति में 

एसिडिटी होने पर हींग और काले नमक (Hing-Black Salt Remedies) वाले पानी का सेवन कर लेना चाहिए. इसे पीते ही पेट में एसिडिक पीएच (Gas-Acidity Relief Tips) कम हो जाता है, जिससे अपच होने की वजह से मितली में राहत महसूस होती है. इस पानी को पीने से पेट में ठंडक महसूस होती है और पाचन तंत्र मजबूत होता है. 

पेट दर्द में

अपच या गैस की वजह से पेट में होने वाले दर्द को कम करने में काले नमक और हींग के पानी (Hing-Black Salt Remedy in Gas-Acidity) का सेवन कमाल की भूमिका निभाता है. इससे पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है और पेट में होने वाली जकड़न दूर होती है. इसे पीने से पेट का पाचन तंत्र भी बढ़िया तरीके से काम करता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news