Hair Care Tips: बालों की चमक बढ़ाता है खीरा, इस तरह से करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow11237309

Hair Care Tips: बालों की चमक बढ़ाता है खीरा, इस तरह से करें इस्तेमाल

Benefits Of Cucumber For Hair: खीरा स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. हम यहां आपको बताएंगे कि खीरे का इस्तेमाल आप बालों में किस तरह से कर सकते हैं.चलिए जानते हैं.

 

Hair Care Tips: बालों की चमक बढ़ाता है खीरा, इस तरह से करें इस्तेमाल

Benefits Of Cucumber For Hair: खीरा स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. क्योंकि इसमें पानी की मात्रा भरपूर रूप से होती है जो आपके शरीर को हाइड्रेट रखती है साथ ही इससे स्वास्थ्य को कई अन्य फायदे होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि खीरा खाने के साथ-साथ स्किन और बालों पर भी लगाया जा सकता है.इससे स्किन और बालों की समस्याएं दूर होती हैं. वहीं बालों में इसका इस्तेमाल आप कई तरकों से कर सकते हैं.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि खीरे का इस्तेमाल आप बालों में किस तरह से कर सकते हैं.चलिए जानते हैं.

खीरे को इस तरह से बालों में लगाएं-

खीरे के जूस से करें मसाज-
बालों की ग्रोथ और शाइनिंग के लिए खीरे के जूस का इस्तेमाल  करें. यह आपके बालों के लिए बहुत ही असरदार नुस्खा साबित हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने बालों की लंबाई के हिसाब से एक से 2 खीरा लें. इसे मिक्सर ग्राइंडर में अच्छी तरह से पीस लें. इसके बाद खीरे के जूस को एक कटोरी में रख लें.अब  खीरे के जूस को अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और कुछ देर तक लगा रहने दें. इसके बाद सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से मसाज करें. बाद में पानी से अपने बालों को धो लें. ध्यान रखें कि बालों को धोने के दौरान शैंपू का इस्तेमाल न करें. 
बालों में लगाएं खीरे का रस और नींबू-
खीरे का जूस और नींबू के रस का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की परेशानी को दूर किया जा सकता ह. बालों में इसका इस्तेमाल करने के लिए आधा कम खीरे का जूस लें. इसके बाद इसमें 2 बड़े चम्मच नींबू का रस मिक्स करें. इसके बाद करीब 30 मिनट के बाद बालों को धो लें.

यह भी पढ़ें: Green Tea: सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने से वजन होता है कम? जानें हकीकत

यह भी पढ़ें: Tea: क्या चाय पीने से बढ़ता है वजन? जानें क्या है हकीकत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

 

Trending news