Hair Style Tips: बालों को दें पार्लर जैसा हेयर ट्रीटमेंट, इन घरेलू टिप्स को एक बार अपनाएं
Advertisement

Hair Style Tips: बालों को दें पार्लर जैसा हेयर ट्रीटमेंट, इन घरेलू टिप्स को एक बार अपनाएं

Hair Care Tips Life Parlour: आजकल हर महिला सुंदर, लंबे और घने बाल चहती है. इसके लिए वो बहुत से हेयर ट्रीटमेंट भी अपनाती हैं. लेकिन कुछ खास फर्क नहीं पता चलता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ खास घरेलू हेयर ट्रीटमेंट जिसे अपनाकर आपके बालों को देख लगेगा कि पार्लर से ही हेयर ट्रीटमेंट लिया है. आइ.ये जानें...

 

Hair Style Tips: बालों को दें पार्लर जैसा हेयर ट्रीटमेंट, इन घरेलू टिप्स को एक बार अपनाएं

Parlour Hair Treatment: लड़कियां अपने बालों की देखभाल के लिए महंगे से महंगे पार्लर में हेयर ट्रीटमेंट करवाती हैं. जिसके कि अपने बाल स्टाइलिश और सुंदर लगें. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि उनके हेयर का टेक्सचर कैसा है. बता दें बालों की स्टाइल सबकुछ इसी पर डिपेंड करती है. इसलिए आपको ये समझना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप महंगे पार्लर को छोड़ें और यहां बताए गए कुछ खास घरेलू टिप्स को अपनाकर देखें. घर में मौजूद इन चीजें के इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबा और घने बना सकती हैं. इससे आपके बाल कई तरह के केमिकल से भी बचे रहेंगे. आइये जानें उनके बारे में...

पार्लर जैसा हेयर स्टाइल पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स-

आपको चाहिए 2 केले, 2 अंडे, 1 नींबू 

घर पर बालों को पार्लर जैसा ट्रीटमेंट देने के लिए आप दो केले को मैश कर लें. इसके बाद इसमें आप 2 अंडे और 1 नींबू का रस मिला दें. इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से एकसाथ मिक्स कर लें. इसके बाद आप इस हेयर मास्क को अपने बालों की स्कैल्प पर धीरे-धीरे लगाएं. आप बालों की लेंथ में भी लगाएं. इस मास्क को करीब 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें. अब पानी से सिर को एकदम साफ धुल लें. आप ऐसे बालों को धुलें कि उसमें से इन तीनों चीजों की स्मेल न आएं. बालों के लिए इस घरेलू नुस्खे को आप हफ्ते में करीब दो बार अपनाएं. बस कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा. 

घरेलू हेयर मास्क के फायदे
बालों में केला, अंडा और नींबू से बने मास्क को लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी होंगे. साथ ही बालों की फ्रिजीनेस भी कम होगी. इससे आपके दो मुंहे बाल कम होंगे. इस घरेलू मास्क को हफ्ते में 2 बार लगाने से नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों की सुरक्षा करते हैं जिससे किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं होता है. साथ ही अंडे की वजह से बालों को भरपूर प्रोटीन मिलती है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है. 

Trending news