Trending Photos
नई दिल्ली: होली (Holi 2021) मतलब रंगों का त्योहार (Festival). इस खास अवसर पर लाल, पीले, नीले, हरे रंगों से सराबोर होते समय कई बार जूलरी (Jewellery) उतारने का ध्यान नहीं रहता है. महिलाएं हों या पुरुष, गले में चेन और उंगलियों में अंगूठी आमतौर पर सभी पहनते हैं. इस साल होली (Holi 2021) की धूमधाम के बीच अगर आप अपने पसंदीदा जेवरों को उतारना भूल गए थे और उन पर रंग चढ़ गया है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
ऐसे कई तरीके हैं, जिनकी मदद से घर पर ही (Home Remedies) जेवर पर चढ़े जिद्दी रंगों को मिनटों में साफ किया जा सकता है (Jewellery Cleaning Tips).
सोडा वॉटर (Soda Water) को स्पार्कलिंग वॉटर (Sparkling Water) भी कहते हैं. यह जेवर साफ करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है (Soda Water Benefits). आपकी जूलरी पर होली के रंग चढ़ गए हों या उनकी चमक फीकी पड़ रही हो तो उन्हें आज ही सोडा वॉटर से साफ कर लें (Jewellery Cleaning Tips).
1. एक कटोरी में 1/4 कप सोडा वॉटर लें.
2. इसमें जूलरी को 10 मिनट तक भिगोकर रखें.
3. फिर बाहर निकालकर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें- आसानी से झटपट छूट जाएंगे होली के जिद्दी रंग, बस आजमाने होंगे ये घरेलू उपाय
साबुन की मदद से जेवर को साफ करना बहुत आसान होता है. 10 मिनट के अंदर अपने जेवरों को चमकाने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है (Jewellery Cleaning Tips).
1. 1 कटोरी में 1 टेबलस्पून बर्तन धोने वाला साबुन लें.
2. उसमें 1/4 कप पानी डालें.
3. जूलरी को 7-8 मिनट के लिए इस मिश्रण में डालें.
4. फिर पानी से निकालकर माइक्रोफाइबर कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें- आंखों का कालापन दूर करने के लिए लगाएं यह खास मास्क, घर पर ही बनाना है आसान
होली के खास मौके पर आपने मेटल जूलरी (Metal Jewellery) पहनी हो या गोल्ड/सिल्वर, उन पर चढ़े किसी भी रंग से घबराने की जरूरत नहीं है. टूथपेस्ट की मदद से अपने जेवरों को बहुत अच्छी तरह से चमकाया जा सकता है (Jewellery Cleaning Tips).
1. अपनी जूलरी पर व्हाइट टूथपेस्ट लगाएं (जेल टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें).
2. इसे उंगली से अच्छी तरह से रब करें.
3. हल्के गर्म पानी से जेवर धो लें.