DIY Homemade Under Eye Mask: आंखों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए लगाएं दूध और बेकिंग सोडा से बना मास्क
Advertisement
trendingNow1871954

DIY Homemade Under Eye Mask: आंखों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए लगाएं दूध और बेकिंग सोडा से बना मास्क

देर रात सोने या लैपटॉप और फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे (Under Eye Dark Circles) होना आम बात है. दूध और बेकिंग सोडा से बना अंडर आई मास्क (Under Eye Mask) लगाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

होममेड अंडर आई मास्क

नई दिल्ली: बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle) के बीच देर रात तक काम करना या फोन चलाना बहुत आम हो चुका है. कुछ लोग रात में काफी देर से सोते (Sleeping Habit) हैं और सुबह जल्दी उठकर फोन या लैपटॉप पर काम करने लग जाते हैं. ऐसे में आंखों के नीचे काले घेरे होना (Under Eye Dark Circles) बहुत स्वाभाविक है.

  1. बेहद आम है आंखों के नीचे काले घेरे होना
  2. घर पर बने मास्क से पाएं इन काले घेरों से छुटकारा
  3. कुछ ही हफ्तों में नजर आएगा फर्क
     

घर पर ही बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती

आंखों के नीचे काले घेरे होना (Under Eye Dark Circles) किसी को भी परेशान कर सकता है. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच अगर आप पार्लर नहीं जाना चाहते हैं तो होममेड मास्क (Homemade Mask) से अपनी सुंदरता (Beauty) का ख्याल रखें. आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने के लिए (Under Eye Dark Circles Removal) आपने कई उपाय आजमाए होंगे. अंडर आई टैन रिमूवल (Under Eye Tan Removal) क्रीम लगाने से लेकर डॉक्टर और पार्लर तक के कई चक्कर भी लगाए होंगे. अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद अगर आप आंखों के नीचे के काले घेरों से परेशान हैं तो यह ब्यूटी ट्रिक (Beauty Trick) खास आपके लिए है.

यह भी पढ़ें- होली पर रंग खरीदने की जरूरत नहीं, किचन में रखी इन चीजों से बनाइए खास कलर्स

दूध से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती

घर में बने ज्यादातर फेस मास्क (Homemade Face Mask) में दूध का इस्तेमाल किया जाता है. दूध एक प्राकृतिक क्लींजर (Natural Cleanser) के तौर पर काम करता है. इसमें हल्दी, बेकिंग सोडा (Baking Soda), गुलाब जल जैसी चीजें मिलाकर इसके गुणों को बढ़ाया जाता है. अगर आप घर पर अंडर आई मास्क (Homemade Under Eye Mask) तैयार करना चाहते हैं तो दूध और बेकिंग सोडा आपके काम आ सकता है.

यह भी पढ़ें- पानी बचाना चाहते हैं तो लाइफस्टाइल की इन आदतों में करें बदलाव, फायदे में रहेंगे आप

थकी हुई आंखों को ठीक करने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जाता है और बेकिंग सोडा (Baking Soda) आंखों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के काम आता है. जानिए अंडर आई मास्क बनाने (Under Eye Mask Recipe) और लगाने का तरीका.

दूध से कैसे बनाएं अंडर आई मास्क

इस कारगर अंडर आई मास्क (Under Eye Mask) को बनाना बहुत आसान है. घर पर कुछ मिनटों में इसे तैयार किया जा सकता है.

1. एक कटोरी में 4 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा लें.
2. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं. पेस्ट को इतना गाढ़ा बनाएं कि उसे आंखों के नीचे आसानी से लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें- क्या आप भी देर रात या असमय करते हैं डिनर? अगर ऐसा है तो ये खबर आपके लिए है जरूरी

स्वस्थ आंखों के लिए जानें अंडर आई मास्क लगाने का तरीका

1. अंडर आई मास्क लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लींजिंग मिल्क (Cleansing Milk) से साफ करें.
2. आंखों  के नीचे के हिस्से में अंडर आई मास्क अप्लाई करें. ध्यान रखें कि यह आंखों के अंदर न जाए.
3. अंडर आई मास्क लगाकर थोड़ी देर तक आंखें बंद करके आराम से लेट जाएं.
4. मास्क को कम से कम 20 मिनट तक आंखों के नीचे लगाकर रखें. फिर चेहरे को पानी से धो लें.
हफ्ते में दो बार इस अंडर आई मास्क का इस्तेमाल करें. आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होने लगेगा.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news