कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोग हॉस्पिटल जाने से बच रहे हैं. अगर आपको माइग्रेन का अटैक महसूस हो रहा है पर वह ज्यादा तीव्र नहीं है तो घर पर ये घरेलू नुस्खे (Gharelu Nuskhe) भी आजमा सकती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सिरदर्द कैसा भी हो, वह हमारी दिनचर्या को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. आज-कल की तनावपूर्ण जिंदगी में बच्चे हों या बड़े, सिरदर्द की शिकायत लगभग सभी करते हैं. कभी-कभी यही दर्द विकराल रूप लेकर माइग्रेन (Migraine) बन जाता है, जिससे सेहत संबंधी कई अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं.
क्या है माइग्रेन
माइग्रेन सिरदर्द की ऐसी बीमारी है, जिसमें आमतौर पर सिर के आधे हिस्से में दर्द होता है. यूं तो यह दर्द आता-जाता रहता है पर कभी-कभी पूरे सिर में भी हो सकता है. यह दर्द कुछ मिनटों से लेकर कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. माइग्रेन को एक न्यूरोलॉजिकल (Neurological) स्थिति माना जाता है. इसमें सिरदर्द के साथ ही कुछ लोगों को उल्टी आने या जुकाम होने जैसी समस्याओं से भी गुजरना पड़ता है.
इस बात का भी ध्यान रखें कि हर सिरदर्द माइग्रेन नहीं होता है. अगर आपके सिर में अक्सर दर्द रहता है या उसके साथ ही अन्य समस्याएं भी आ रही हैं तो एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
ये भी पढ़ें- हेल्दी रहना है तो अपनी डाइट में जरूर करें ये बदलाव
माइग्रेन के प्रकार
चिकित्सा जगत में माइग्रेन को आमतौर पर आनुवांशिक (Hereditary) माना जाता है और यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है. माइग्रेन दो तरह का होता है, क्लासिकल माइग्रेन (Classical Migraine) और नॉन क्लासिकल माइग्रेन (Non Classical Migraine). क्लासिकल माइग्रेन होने की स्थिति में व्यक्ति को सिरदर्द शुरू होने से पहले कुछ चेतावनी भरे लक्षण दिखने लगते हैं. वहीं, नॉन क्लासिकल माइग्रेन में समय-समय पर बहुत तेज सिरदर्द होने लगता है पर इसके कोई दूसरे लक्षण नजर नहीं आते हैं.
हालांकि, दोनों ही प्रकार के माइग्रेन में डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयां लेना उचित होता है. माइग्रेन के दर्द में अपनी मर्जी से कोई भी पेन किलर (Pain Killer) लेने से बचना चाहिए.
माइग्रेन के लक्षण
अपने सिरदर्द को माइग्रेन समझने या डॉक्टर के पास जाने से पहले एक बार माइग्रेन के लक्षण (Symptoms of Migraine) जान लीजिए. इससे आपको अपनी समस्या को समझने में मदद मिल सकती है. अगर आपको इनमें से भी कोई भी लक्षण महसूस हो रहा है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लें.
1. भूख कम लगना
2. किसी काम में मन न लगना
3. पूरे या आधे सिर में तेज़ दर्द
4. पसीना अधिक आना
5. तेज आवाज या रोशनी से घबराहट होना
ये भी पढ़ें- हफ्ते भर फिट और एनर्जेटिक रहना है तो संडे को भूलकर भी न करें ये काम
6. खाने की कुछ चीजों से एलर्जी होना
7. उल्टी आना या जी मिचलाना
8. आंखों में दर्द होना
9. धुंधला दिखाई पड़ना
10. कमजोरी महसूस होना
माइग्रेन के इलाज में काम आएंगे घरेलू उपाय
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोग अब हॉस्पिटल आदि जाने से बच रहे हैं. अगर आपको माइग्रेन का अटैक महसूस हो रहा है पर वह उतना तीव्र नहीं है कि डॉक्टर के पास जाना पड़े तो घर पर ये घरेलू नुस्खे (Gharelu Nuskhe) भी आजमा सकती हैं. दादी-नानी के अचूक घरेलू उपायों (Home Remedies) की मदद से आपको दर्द में राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए चेहरे पर रोजाना लगाएं गाजर का जूस
1. देसी घी
माइग्रेन का असहनीय दर्द दूर भगाने के लिए रोजाना शुद्ध देसी घी की 2-2 बूंदें नाक में डालें.
2. लौंग पाउडर
सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा हो तो लौंग पाउडर में नमक मिलाकर दूध के साथ पिएं.
3. अदरक
1 चम्मच अदरक के रस में शहद मिला लें. इस मिक्सचर को पीने से जल्दी फायदा मिलता है. माइग्रेन के दर्द को दूर करने के लिए चाय में अदरक डालकर पिएं या अदरक का टुकड़ा मुंह में रख लें. अदरक का किसी भी रूप में सेवन करने से फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में छोड़ दें ये आदतें, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान
4. दालचीनी
यह एक ऐसा मसाला है, जो खाने का टेस्ट बढ़ाने के साथ ही माइग्रेन का सफल इलाज भी करता है. दालचीनी को पानी के साथ पीसकर आधे घंटे तक माथे पर लगाकर रखें. जल्दी आराम मिलेगा.
5. मसाज
तेल को हल्का गर्म कर लें. सिर के जिस हिस्से में दर्द हो रहा हो, वहां पर हल्के हाथों से मालिश करवा लें. हेड मसाज के साथ ही हाथ-पैर, गर्दन व कंधे की मालिश भी करवाएं.
लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी देखें-