हर लड़की को ब्लैकहेड्स की समस्या होती ही है! ऐसे में आप घर पर ही पील ऑफ मास्क बनाकर इनसे बड़ी ही आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं होममेड पील ऑफ मास्क.
Trending Photos
चेहरे की खूबसूरती किसे नहीं पसंद, लेकिन कभी-कबार ब्लैकहेड्स या वाइटहेड्स इस खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं. मार्केट से मिलने वाले स्क्रब उतने प्रभावी नहीं होते हैं और अगर होते भी हैं तो उनका असर ज्यादा समय तक नहीं रहता है. आपने अगर कभी पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल किया होगा तो आपको पता होगा कि कुछ मास्क ऐसे होते हैं जिन्हें निकालते वक्त स्किन खिचती है और दर्द होता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे पील ऑफ मास्क के बारे में बताने वाले हैं जिसे घर पर बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें ये नेचुरल मास्क.
कैसे बनाएं पील ऑफ मास्क?
जिस पील ऑफ मास्क को तैयार करने की विधि आज हम बताने वाले हैं यह ब्लैकहेड्स ही नहीं, बल्कि वाइटहेड्स और चेहरे के अनचाहे बालों को भी कम करता हैं. ये मास्क हमारी स्किन के लिए फायदेमंद भी है. इसको आप बड़ी ही आसानी से घर पर मौजूद चीजों से बना सकते हैं.
क्या चाहिए?
- 1 चम्मच कॉफी
- 1 चम्मच जिलेटिन पाउडर
- 1/2 छोटी कटोरी दूध
ऐसे बनाएं मास्क
- सबसे पहले एक कटोरी में ऊपर बताई गई सामग्री को अच्छे से मिक्स कर दें.
- अब इसे किसी ब्रश या फिर हाथों से चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें.
- लगभग 10 से 15 मिनट बाद इसे निकाल दें.
- आप देखेंगे कि ब्लैकहेड्स के साथ चेहरे से अनचाहे बाल भी निकल रहे हैं.
- आप हफ्ते में 2 दिन इस पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये बातें भी हैं जरूरी
- किसी भी तरह का फेस मास्क या पैक या फिर कोई घरेलू नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
- आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो किसी अच्छे स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.
- पील ऑफ मास्क को पूरे चेहरे पर लगाने से पहले किसी छोटे हिस्से में जैसे कि कलाई पर टेस्ट करें. अगर आपको इसे निकालने में दिक्कत हो रही हो तो सेंसिटिव स्किन वाले इसका इस्तेमाल न करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.