Hot Springs In India: आम लोगों के बीच इन कुंडों को लेकर तरह-तरह की मान्यताएं प्रचलित है. हालांकि गर्म कुंड का होना कोई चमत्कार नहीं है. कुछ विशेष जगहों पर धऱती से गर्म पानी के निकलने के भौगोलिक कारण हैं और दुनिया भर में गर्म पानी के कुंड जाते हैं.
Trending Photos
Hot Water Pools: अगर आप सर्दियों के मौसम में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको गर्म पानी के कुंड के बारे में बताएंगे. भारत में ऐसे गर्म पानी के कई कुंड पाए जाते हैं. सर्दियों में भी इन कुंडों का पानी गर्म रहता है. ये सभी कुंड पर्यटकों में खासे लोकप्रिय हैं,
आम लोगों के बीच इन कुंडों को लेकर तरह-तरह की मान्यताएं प्रचलित है. हालांकि गर्म कुंड का होना कोई चमत्कार नहीं है. कुछ विशेष जगहों पर धऱती से गर्म पानी के निकलने के भौगोलिक कारण हैं और दुनिया भर में गर्म पानी के कुंड जाते हैं. जानते हैं भारत में पाए जाने वाले 5 गर्म पानी के कुंडों के बारे में: -
तपोवन
उत्तराखंड में एक गांव तपोवन अपने गर्म कुंड के लिए प्रसिद्ध है. माना जाता है कि इस कुंड से हर समय गर्म पानी निकलते रहते हैं. यह गांव जोशीमठ से 14 किलोमीटर दूर है. इस कुंड को बहुत से लोग पवित्र मानते हैं.
मणिकरण
हिमाचल प्रदेश में स्थित एतिहासिक मणिकर्ण पास ही स्थित है गर्म कुंड. यह जगह पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. कड़ाके की ठडं में भी इस कुंड का पानी गर्म रहता है. इस कुंड से कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हैं.
वशिष्ठ कुंड
हिमाचल में ही एक और गर्म पानी कुंड स्थित है जिसे वशिष्ठ कुंड के नाम से जाना जाता है. यह कुंड भी काफी लोकप्रिय है और सर्दियों में आसपास के इलाके के लोग बड़ी संख्या में इसमें स्नान करने आते हैं.
अत्रि कुंड
ओडिशा का अत्रि कुंड भी अपने गर्म पानी के लिए प्रसिद्ध है. भुवनेश्वर से से लगभग 40 किमी की दूरी पर यह कुंड स्थित है. ऐसा माना जाता है सर्दियों के मौसम में भी इस कुंड के पानी का तापमान लगभग 55 डिग्री रहता है.
खीर गंगा
यह भी हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध गर्म कुंड है. 12 महीने यहां का पानी गर्म रहता है. यह जगह अखरा बाजार, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में स्थित है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं