गंदगी से पीले पड़ गए हैं घर के स्विच बोर्ड्स, किचन में रखी इन 4 चीजों से नयी सी चमक
Advertisement
trendingNow12382787

गंदगी से पीले पड़ गए हैं घर के स्विच बोर्ड्स, किचन में रखी इन 4 चीजों से नयी सी चमक


Light Switches Cleaning Tips: यदि आप भी स्विच बोर्ड को साफ करने के सुरक्षित और घरेलू उपायों को तलाश रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है.

गंदगी से पीले पड़ गए हैं घर के स्विच बोर्ड्स, किचन में रखी इन 4 चीजों से नयी सी चमक

घर की साफ-सफाई में अक्सर स्विच बोर्ड पर जमी मैल की परत रह ही जाती है. आमतौर पर इस तरफ ध्यान तब जाता है, जब घर लाइट जलाने या बंद करने जाते हैं. यदि स्विच बोर्ड सफेद है, तो इसपर जमी हल्की धूल की परत भी बहुत भद्दी नजर आती है. कई बार लोग इसे करंट लगने के डर से भी साफ नहीं करते हैं.
 
लेकिन घबराइए मत, क्योंकि आपके किचन में ही इसका हल मौजूद है. जी हां, आपने सही पढ़ा, कुछ साधारण किचन सामग्रियों की मदद से आप अपने स्विच बोर्ड को नया सा चमका सकते हैं. हां, करंट से बचने के लिए स्विच बोर्ड की सफाई शुरू करने से पहले मेन पावर को जरूर बंद कर दें.

इसे भी पढ़ें- कुकिंग में इस्तेमाल होने वाले ये 4 सामान, घर की सफाई को भी बनाते हैं आसान, जानें कैसे

 

नींबू और नमक

एक बाउल में 3-4 चम्मच नींबू का रस लें और उसमें आधा चम्मच नमक मिलाएं. इस मिश्रण को एक मुलायम कपड़े में डुबोकर स्विच बोर्ड को अच्छे से रगड़ें. नींबू का एसिड और नमक का स्क्रबिंग इफेक्ट गंदगी को आसानी से हटाने में कारगर होते हैं.    

विनेगर

एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं. इस मिश्रण को स्विच बोर्ड पर स्प्रे करें और मुलायम कपड़े से साफ करें. इससे स्वीच बोर्ड पर लगे दाग तुरंत हट जाते हैं.

व्हाइट विनेगर और बेकिंग सोडा

एक बाउल में बराबर मात्रा में व्हाइट विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी में कपड़े को भिगोकर स्विच बोर्ड को पोंछकर सुखा लें. यह कॉम्बिनेशन जिद्दी दागों को भी हटाने में कारगर है.

इन बातों का ध्यान रखें

स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए हमेशा मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें. सख्त ब्रश का इस्तेमाल करने से स्विच बोर्ड खराब हो सकता है. स्विच बोर्ड को पूरी तरह सूखने के बाद ही पावर ऑन करें. नियमित सफाई से स्विच बोर्ड हमेशा साफ रहेगा.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

Trending news