Instant Glow: रोजाना सुबह उठकर लगाएं ये होममेड डे क्रीम, पूरे दिन चमकता रहेगा फेस
Advertisement
trendingNow11747348

Instant Glow: रोजाना सुबह उठकर लगाएं ये होममेड डे क्रीम, पूरे दिन चमकता रहेगा फेस

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर खीरा डे क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप इस क्रीम को रोजाना सुबह फेस वॉश करके इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी डल स्किन में नई जान भर जाती है, तो चलिए जानते हैं खीरा डे क्रीम कैसे बनाएं.

Instant Glow: रोजाना सुबह उठकर लगाएं ये होममेड डे क्रीम, पूरे दिन चमकता रहेगा फेस

How To Make Cucumber Day Cream: खीरा एक बहुत ही हेल्दी सुपरफूड है जोकि विटामिन-सी की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है. इसलिए अगर आप चेहरे पर खीरा का उपयोग करते हैं तो इससे आपकी सेल्स रिपेयर होती हैं और अच्छी सेल्स में ग्रोथ होती है. इसके साथ ही खीरे में एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं जोकि आपके चेहरे पर मौजूद रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है जिससे आपको हेल्दी, यूथफुल और मुलायम स्किन प्रदान होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर खीरा डे क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप इस क्रीम को रोजाना सुबह फेस वॉश करके इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी डल स्किन में नई जान भर जाती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Cucumber Day Cream) खीरा डे क्रीम कैसे बनाएं.....

खीरा डे क्रीम बनाने के लिए सामग्री-
खीरा 1 
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 2-3 बूंद 
ग्लिसरीन 1 छोटा चम्मच 
विटामिन-ई ऑयल 3-4 बूंद 
एलोवेरा जेल 1 छोटा चम्मच 

खीरा डे क्रीम कैसे बनाएं? (How To Make Cucumber Day Cream) 
खीरा डे क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरे को धोकर साफ कर लें.
फिर आप खीरे को कद्दूकस करके एक बाउल में डालें.
इसके बाद आप खीरे को छानें और उसका रस अलग निकाल लें.
फिर आप एक छोटे बाउल में एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन, विटामिन-ई ऑयल डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को एक साथ क्रीम का टेक्सचर होने तक अच्छे से मिलाएं.
फिर आप इसमें खीरे का रस और एसेंशियल ऑयल डालें.
इसके बाद आप इसको एक बार और अच्छी तरह से फेंटकर मिला लें.
फिर आप तैयार मिक्चर को एक छोटे कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें.
इस क्रीम को आप करीब 21-25 दिन तक स्टोर करके उपयोग कर सकते हैं.
अब आपकी खीरा डे क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है. 

खीरा डे क्रीम कैसे लगाएं? (How To Apply Cucumber Day Cream) 
खीरा डे क्रीम को लगाने से पहले आप अपने चेहरे को धोकर पोंछ लें.
फिर आप इस क्रीम को अपने गाल, माथे, नाक, चिन और गर्दन पर लगाएं.
इसके बाद आप चेहरे की अच्छी तरह मसाज कर लें.
इससे आपके चेहरे पर जादुई निखार नजर आने लगता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news