Long Hair Secret: 1 महीने में ही साउथ इंडियन लड़कियों के जैसे हेल्दी हो जाएंगे बाल, बस जान लीजिए ये हेयर ग्रोथ सीक्रेट
Advertisement
trendingNow11765034

Long Hair Secret: 1 महीने में ही साउथ इंडियन लड़कियों के जैसे हेल्दी हो जाएंगे बाल, बस जान लीजिए ये हेयर ग्रोथ सीक्रेट

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए साउथ इंडियन हेयर मास्क लेकर आए हैं. इस हेयर मास्क को आजमाकर आप मात्र एक महीने के अंदर ही अपने बालों की क्वालिटी में फर्क देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं साउथ इंडियन हेयर मास्क कैसे बनाएं.

 

Long Hair Secret: 1 महीने में ही साउथ इंडियन लड़कियों के जैसे हेल्दी हो जाएंगे बाल, बस जान लीजिए ये हेयर ग्रोथ सीक्रेट

How To Make South Indian Hair Mask: अक्सर आपने देखा होगा कि साउथ इंडियन लंडकियों के बाल काले, घने और लंबे होते हैं. उनके बालों को देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है इसी के चलते हर कोई उनके जैसे बाल पाने की ख्वाहिश करता है. ऐसे मेें अगर आप भी साउथ इंडियन गर्ल्स जैसे ब्यूटीफुल बाल पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए साउथ इंडियन हेयर मास्क लेकर आए हैं. इस हेयर मास्क को आजमाकर आप मात्र एक महीने के अंदर ही अपने बालों की क्वालिटी में फर्क देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make South Indian Hair Mask) साउथ इंडियन हेयर मास्क कैसे बनाएं......

साउथ इंडियन हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री-
सीसम बीज 1 चम्मच 
मेथी बीज 1 चम्मच 
करी पत्ते 15 से 16 

साउथ इंडियन हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make South Indian Hair Mask) 
साउथ इंडियन हेयर मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्लेंडर जार लें.
फिर आप इसमें 1 चम्मच सीसम बीज, 1 चम्मच मेथी बीज और 15 से 16 करी पत्ते डालें.
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें. 
फिर आप एक एक छोटे प्लास्टिक कंटेनर में इस पाउडर को पलट लें.
इसके बाद आप इसमें कोकोनट ऑयल डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. 
फिर आप इस कंटेनर को कम से कम 3 दिन तक धूप में रखें. 
अब आपका साउथ इंडियन हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 
फिर आप इस तेल को बाल धोने से कम से कम 3 घंटे पहले लगाएं.
इसके साथ ही बालों की हल्के हाथों से थोड़ी सी मसाज भी करें. 
इस नुस्खे को आजमाने से आपके बाल काले, घने, लंबे और मजबूत बनते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news