सर्दियों में ऐसे करें अपने बालों की केयर, हमेशा हेल्दी रहेंगे हेयर
Advertisement
trendingNow11032320

सर्दियों में ऐसे करें अपने बालों की केयर, हमेशा हेल्दी रहेंगे हेयर

Hair Care Hacks: सर्दियों में बालों की देखभाल करना और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि सर्दियों में बालों की समस्याएं बहुत बढ़ जाती हैं. आइए जानें, कैसे करें बालों की देखभाल (Hair care in winter). 

सर्दियों में ऐसे करें बालों की देखभाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : Hair care in winter: सर्द मौसम में अक्सर लोगों को बाल बार-बार धोना मुश्किल होता है. लेकिन त्वचा की तरह बालों को भी हर दिन देखभाल की जरूरत होती है अन्यथा स्कैल्प में गंदगी जम सकती है जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकती है. सर्दियों में बेजान और रूखे बाल, बालों का झड़ना, खुजली और डेंड्रफ होना जैसी समस्या बढ़ जाती है. आज हम आपको बताएंगे कैसे आप सर्दियों में बालों की सही तरह से देखभाल करके बालों को होने वाली समस्याओं से निजात पा सकते हैं. 

  1. चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें
  2. बालों में तेल लगाएं
  3. गर्म पानी से बाल ना धोएं

बालों पर ऐसे करें कंघी

बालों में रोजाना कंघी करें और चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करते हुए धीरे-धीरे बालों को बनाएं. इससे स्कैल्प पर खिंचाव होता है और बाल कम टूट होता है.

बालों में तेल लगाएं

बालों को हर्बल ऑयल से मॉइस्चराइज करें और मालिश करें. नारियल और जैतून का तेल अद्भुत काम कर सकता है. आप इसमें नीम के पत्ते, करी पत्ता और आंवला भी मिला सकते हैं. आंवले के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं. 

ये भी पढ़ें :- सर्दियों में स्किन पर पड़ते हैं ऐसे निशान? इन आसान उपायों से दूर होगी प्रॉब्लम

हेयर पैक लगाएं

हेयर पैक बालों में जान डाल देते है  इसलिए सर्दियों में एक नैचुरल हेयर पैक आपके बालों के लिए अद्भुत काम करेगा. हेयर पैक बनाने के लिए जैतून का तेल (10 चम्मच), दूध (4 चम्मच), चुकंदर का पेस्ट (1 चम्मच), शहद (1 चम्मच), नींबू (2 चम्मच), दही (1 चम्मच) और अंडे (2) मिलाएं. इस पेस्ट को बालों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 2 घंटे के लिए रख दें. फिर इसे माइल्ड शैम्पू और गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें. यह न सिर्फ डैंड्रफ को दूर करेगा बल्कि आपके बालों को बेहद मुलायम और रेशमी भी बनाएगा. 

अंडे की सफेदी और जैतून का तेल

बालों का झड़ना रोकने के लिए अंडे की सफेदी में थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाकर हफ्ते में एक बार हल्के हाथों से मसाज करें और माइल्ड शैंपू से धो लें. यह जड़ों को मजबूत करेगा और बालों का झड़ना रोकेगा.

बालों को वीक में 2 बार धोएं

बालों को नैचुरल ऑयल की आवश्यकता होती है इसलिए हफ्ते में दो बार बाल धोएं और माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें ताकि इससे आपके बालों का नैचुरल ऑयल बना रहें.

गर्म पानी से बचें

सर्दियों में गर्म पानी की बालों का नैचुरल ऑयल और नमी छीन लेता है जिससे यह शुष्क और बेजान हो जाता है. यह जरूरी है कि आप अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएं. इससे आपको बालों के क्यूटिकल्स को सील करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें :- होटल टॉयलेट के इस्तेमाल के वक्त ध्यान रखें ये बात, नहीं तो होगी बड़ी मुश्किल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news