सर्दी शुरू होते ही सांस से जुड़े संक्रमण का डर सताने लगता है, ऐसे में जरूरी है कि आप बीमारियों को पहचानें और उनमें फर्क करना जरूर सीखें, ताकि वक्त रहते डायग्नोसिस और इलाज मुमकिन हो पाए.
Trending Photos
Difference Between HMPV And RSV Infections: दुनियाभर में सांस से जुड़े इंफेक्शन खौफ पैदा कर रहे हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में चिंता काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अभी एचएमपी संक्रमण का डर फैला हुआ है जो खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहा है. हालांकि कुछ लोग रेस्पिरेटरी सिनिसाइटल वायरस (Respiratory Syncytial Virus) और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) में फर्क नहीं कर पाते. बता दें नेचर के हिसाब से दोनों वायरस अलग-अलग हैं. आइए दोनों को समझने की कोशिश करते हैं.
HMPV क्या है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की पहली बार पहचान 2001 में की गई थी और ये ग्लोबल लेवल पर रिस्पिरेटरी इंफेक्शन का एक प्रमुख कारण है.
HMPV के लक्षण
एचएमपीवी रिस्पिरेटरी बूंदों और दूषित सतहों के साथ सीधे संपर्क के जरिए फैलता है.
1. सांस लेने में तकलीफ
2. नाक बंद होना
3. बुखार
4. खांसी
5. घरघराहट
किसको HMPV का ज्यादा खतरा?
एचएमपीवी संक्रमण हल्के सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों से लेकर ब्रोंकियोलाइटिस (Bronchiolitis) या निमोनिया (Pneumonia) जैसी गंभीर कॉम्पलिकेशंस तक हो सकता है.
1. नवजात शिशु और छोटे बच्चे
2. बुजुर्ग इंसान
3. ऐसे मरीज जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है
RSV क्या है?
रेस्पिरेटरी सिन्सिटियल वायरस (RSV) 1950 के दशक से जाना जाता है और यह श्वसन संबंधी बीमारियों का एक प्रमुख कारण है, खासकर दो साल से कम उम्र के शिशुओं में।
RSV के लक्षण
RSV श्वसन बूंदों और दूषित सतहों के माध्यम से भी फैलता है.
1. बुखार
2. भूख कम लगना
3. खांसी और छींकना
4. घरघराहट
5. बहती नाक
किसको RSV का ज्यादा खतरा?
RSV अक्सर नवजात शिशुओं में अधिक गंभीर होता है और ब्रोंकियोलाइटिस या निमोनिया के लिए अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति पैदा कर सकता है.
1. प्रिमैच्योर बेबी
2. ऐसे बच्चे जिनको पैदाइश से हार्ट और लंग डिजीज है
3. क्रोनिक मेडिकल कंडीशन वाले एडल्ट्स
HMPV और RSV में फर्क
1. एचएमपी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से फैलता है और आरएसवी रेस्पिरेटरी सिनिसाइटल वायरस से फैलता है
2. हालांकि दोनों एक जैसे ग्रुप्स को टार्गेट करते हैं, लेकिन आरएसवी छोटे बच्चों को ज्यादा परेशान करता है.
3. एचएमपीवी इंफेक्शन सर्दी के आखिर और वसंत ऋतु के शुरुआत में पीक पर होता है, वहीं आरएसवी सर्दी आने और इस मौसम के शुरुआती महीनों में पीक पर होता है
4. एचएमपीवी को आरएसवी के मुकाबले कम खतरनाक माना जाता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.