Mosquito Coil Harmful Effects: मच्छरों को भगाने के लिए जलाते हैं क्वॉइल तो आज ही कर लें तौबा, हो सकती हैं ये परेशानियां
Advertisement
trendingNow11385425

Mosquito Coil Harmful Effects: मच्छरों को भगाने के लिए जलाते हैं क्वॉइल तो आज ही कर लें तौबा, हो सकती हैं ये परेशानियां

Health Tips: मच्छरों को दूर रखने के लिए मॉस्किटो क्वॉइल का यूज किया जाता है. आजकल इसका चलन इतना ज्यादा है. ये हर दूसरे घर में पाया जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि इसको जलाने के कितने नुकसान होते हैं. 

फाइल फोटो

Mosquito Coil Side Effects: गर्मी, सर्दी या फिर बरसात हर मौसम में मच्छर काटने की समस्या होती है. घरों से मच्छरों को दूर करना कोई आसान काम नहीं है. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कई लोग मॉस्किटो क्वॉइल या फिर मच्‍छर भगाने वाली अगरबत्‍ती यूज करते हैं. इससे मच्छर तो भाग जाते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल करने के कितने सारे नुकसान होते हैं. इससे निकलने वाला धुआं जहरीला होता है. क्वॉइल से निकलने वाले धुएं के कारण सांस की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. मॉस्किटो क्वॉइल को बनाने के लिए कई सारे केमिक्ल्स का यूज किया जाता है. इसमें बेंजो फ्लूओरोथेन और बेंजो पायरेंस जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो अस्थमा होने का कारण बनते हैं. आइए जानते हैं कि मॉस्किटो क्वॉइल का इस्तेमाल करने से और क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

नवजात शिशुओं को परेशानी
किसी नवजात शिशु या फिर कोई बच्चा जिसकी उम्र 6 महीने से कम हो, उसके आस-पास मॉस्किटो क्वॉइल नहीं लगाना चाहिए. इससे निकलने वाला धुआं उसकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है. 

स्किन रैश
मच्छर भगाने की अगरबत्ती का इस्तेमाल अगर ज्यादा समय तक किया जाए तो इससे स्किन रैश की समस्या हो सकती है. मॉस्किटो क्वॉइल से निकलने वाले धुएं के ज्यादा कॉन्टैक्ट में रहने से स्किन एलर्जी हो जाती है. 

आंखों को होता है नुकसान

मॉस्किटो क्वॉइल का यूज आंखों के लिए हानिकारक है. इससे निकलने वाला धुआं आंखों में जलन और धुंधलापन पैदा कर सकता है. कई बार समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि धुएं के कारण मोतियाबिंद जैसी बीमारी हो सकती है.

सांस की समस्या
कुछ लोग मॉस्किटो क्वॉइल को बेड के बिल्कुल नीचे लगा लेते हैं, जिसके कारण उससे निकलने वाला धुआं सीधे उनके शरीर के अंदर जाता है. मॉस्किटो क्वॉइल में कई हानिकारक केमिक्ल्स पाए जाते हैं, जिनसे गंभीर सांस की बीमारियां हो सकती हैं. इसके अलावा इसे ज्यादा करीब रखने से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news