अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है और इसकी तैयार जोरो-शोरो से चल रही है. राम भक्तों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. देशभर में दीपावली का उत्सव होगा और भव्य और दिव्य कार्यक्रम भी होगा. इस बीच भक्तों में श्री राम के टैटू का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है.
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर काफी तैयारियां हो रही है. इस बीच भक्तों में श्री राम के टैटू का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.
वाराणासी में श्री राम टैटू का क्रेज काफी बढ़ रहा है. तस्वीर में युवा अपने हाथों में जय श्री राम नाम का टैटू बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
जय श्री राम नाम का टैटू बनाते समय लोगों के चेहरे पर एक अलग सी ही खुशी देखने को मिल रही है.
मंदिर के गर्भगृह में रामलला की 51 इंच की काफी लंबी मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह अब युवाओं के सिर चढ़कर बोलने लगा है.
श्री राम मंदिर को बेहद ही भव्य तरीके से बनाया और सजाया गया है. श्रद्धालु अपने अराध्य के दर्शन के लिए काफी उत्सुक हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़