अगर आप डेट पर लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो रोजाना दाढ़ी (Beard Wash) को अच्छी तरह से धोएं. गंदी दाढ़ी दिखने में बहुत ही बेकार लगती है, जिससे पहली ही डेट में आपका सारा इंप्रेशन खराब हो जाएगा. अपनी ग्रूमिंग के साथ ही दाढ़ी को ग्रूम (Beard Grooming Tips) करना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- पुरुषों का चेहरा नहीं बल्कि ये 8 चीजें देखकर इम्प्रेस होती हैं लड़कियां, स्टडी में दावा
स्किन (Skin) और बालों (Hair) की तरह ही दाढ़ी (Beard) का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी अपनी दाढ़ी से प्यार करते हैं तो दाढ़ी में लगाने के लिए तेल (Beard Oil) जरूर खरीद लें. रोजाना दाढ़ी में तेल लगाने से दाढ़ी मुलायम और घनी रहती है.
अगर आप भी दाढ़ी (Beard) रखते हैं तो आपके पास एक अच्छी कंघी (Comb) का होना बहुत जरूरी है. दाढ़ी में रोजाना कंघी करने से आपकी दाढ़ी के बाल सीधे बने रहेंगे और इससे दाढ़ी को ट्रिम (Trim) करने में भी आसानी होगी.
भले ही आप रोजाना दाढ़ी (Beard) में कंघी (Comb) करते हैं, उसके बावजूद एक अच्छे ट्रिमर (Trimmer) का होना बेहद जरूरी है. दाढ़ी को ट्रिम (Trim) करते रहने से लुक को बेहतर बनाया जा सकता है. इसलिए एक अच्छी कंपनी का ट्रिमर (Trimmer) जरूर खरीद लें.
दाढ़ी के साथ ही अगर आपने मूंछ भी रखी हुई है तो उसकी ग्रूमिंग का भी ध्यान रखें. आपके ग्रूमिंग किट (Grooming Kit) में कैंची (Scissors) जरूर होनी चाहिए. कैंची की मदद से आप अपनी मूंछों को सेट कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़