आजकल हर कोई चाहता है कि हर जगह पर उसकी ही बातें हो. उसकी हर जगह तारीफें हो. हर किसी को इंप्रेस करके रखना भी आसान बात नहीं होती है. अपनी कुछ बातों और एक्शन से आप किसी का भी दिल सकते हैं और उनको चुटकियों में इंप्रेस कर सकते हैं आप भी कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं हर कोई आपका दिवाना हो जाए या तो भी आपसे चुटकियों में इंप्रेस हो जाए, तो उसके लिए आपको अपने आप में भी कुछ चीजों को बदलना चाहिए, जिससे हर कोई आपकी ही तारीफ करता रहे. जब भी आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं, तो हैंडशेक करते समय आपको आंखों में आंख डालकर बात करनी है.
सामने वाले की आपको बातें अच्छे से सुननी है, ऐसा करने से सामने वाला आपका फैन बन जाएगा और आपकी तारीफों के पुल बांध देगा. आप उसकी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं और उसकी बातों में दिलचस्पी लें. जब भी लोगों से बात करें तो आपके चेहरे पर एक हल्की सी स्माइल जरूर होनी चाहिए. इससे सामने वाले को भी अच्छा लगेगा.
अगर आप किसी को अपनी बात समझा रहे हैं, और उनको समझ नहीं आ रही है, तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि उदाहरण के साथ उसको बात समझानी चाहिए. इससे आपकी बातों से भी काफी इंप्रेस हो जाएंगे और आप क्या कहना चाहते हो उनको समझ भी आ जाएगा.
आपको सामने वाले पर कभी चिल्लाकर बात नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से दूसरे आपके बारे में गलत ही सोचेंगे. अपनी बात को आराम से रखें धीरे-धीरे प्वाइंट टू प्वाइंट और खुद को हमेशा शांत ही रखें.
जब भी आप किसी भी चीज का जवाब दे रहे हैं, तो आपके चेहरे पर एक हल्की से स्माइल होनी चाहिए. बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी होता है. जब भी आप बातों को दूसरों से कहते हैं,तो पूरे कॉन्फिडेंट के साथ में कहें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़