Advertisement
trendingPhotos802926
photoDetails1hindi

पत्नी से भूलकर भी न कहें ये 5 बातें, रिश्ते में पड़ सकती है दरार

कई बार छोटी-छोटी बातों की वजह से रिश्तों में दरार आने लगती हैं. आइए जानते हैं ऐसी क्या बातें हैं जो कभी पति को अपनी पत्नी से नहीं कहनी चाहिए.

 

पत्नी की अपनी मां से न करें तुलना

1/5
पत्नी की अपनी मां से न करें तुलना

कभी भी पत्नी की तुलना अपनी मां से न करें. अगर आप बार-बार कहते हैं कि‘तुम मेरी मां जैसा अच्छा खाना नहीं बनाती हो या फिर तुम मेरी मां जितनी सुंदर नहीं हो’ तो समझिए झगड़ा होने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है. वहीं, बार-बार लड़ाई झगड़े से आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है.

 

पत्नी के घरवालों की न करें बुराई

2/5
पत्नी के घरवालों की न करें बुराई

सभी को अपने परिवार से बेहद प्यार होता है और लड़कियां तो वैसे भी परिवार को लेकर बहुत ज्यादा इमोशनल होती हैं. ऐसे में कभी भी पत्नी के घरवालों के बारे में गलत बात नहीं बोलनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी पत्नी के दिल को चोट पहुंच सकती है.

 

पत्नी के सामने दूसरी महिला की न करें तारीफ

3/5
पत्नी के सामने दूसरी महिला की न करें तारीफ

किसी भी पत्नी को अपने पति के मुंह से दूसरी महिला की तारीफ सुनना पसंद नहीं होता है. इसलिए कभी गलती से भी अपनी पत्नी के सामने किसी दूसरी महिला की तारीफ न करें. वरना आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं.

 

पत्नी के चरित्र पर न उठाएं सवाल

4/5
पत्नी के चरित्र पर न उठाएं सवाल

कई बार लड़ाई-झगड़े के दौरान पति अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठा देते हैं. जिससे पत्नी के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है. कहते हैं महिलाओं को अपने चरित्र पर सवाल उठाने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं. अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो फिर आपके रिश्ते में दूरियां आने लगेंगी.

 

पति द्वारा गलती स्वीकार न करना

5/5
पति द्वारा गलती स्वीकार न करना

कई बार पति की गलती होती है लेकिन वह उसे स्वीकार नहीं करते हैं और पत्नी पर ही सारा आरोप लगा देते हैं. बार-बार अपनी गलतियों को पत्नी पर डालकर उसे खरी-खोटी सुनाने से आपकी रिश्ता टूट सकता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़