Advertisement
trendingPhotos2308239
photoDetails1hindi

इन कॉलेजेस में एडमिशन लेने से ही बदल जाती है छात्रों की किस्मत, भारत में आते है टॉप पर

  ये कॉलेज भारत के हाई एजुकेशन की फील्ड में इम्पोर्टेन्ट प्लेस रखता है और यहां से ग्रेजुएट होने वाले छात्रों को वर्ल्ड में उच्च सम्मान मिलता है.  

एम्स, दिल्ली

1/6
एम्स, दिल्ली

 

   

 

   एम्स दिल्ली इंडिया का सबसे पॉपुलर मेडिकल कॉलेज है. ये मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के फील्ड में लीडर है.

   

आईआईटी, मद्रास

2/6
आईआईटी, मद्रास

 

ये भारत के पॉपुलर टेक्निकल इंस्टीटूट्स में से एक है. ये हाई क्वालिटी एजुकेशन और रीसर्च के लिए फेमस है.

 

आईआईटी, कानपुर

3/6
आईआईटी, कानपुर

 

आईआईटी कानपुर अपनी कठोर एकेडमिक सिस्टम और उत्कृष्ट रिसर्च प्रोग्राम के लिए जाना जाता है.

 

आईआईटी, दिल्ली

4/6
आईआईटी, दिल्ली

 

   आईआईटी दिल्ली भी मेजर टेक्निकल इंस्टिट्यूट है. ये टेक्निकल एजुकेशन और रीसर्च के फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान देता है.

 

आईआईएससी, बेंगलुरु

5/6
आईआईएससी, बेंगलुरु

 

   आईआईएससी बेंगलुरु साइंस और रिसर्च के फील्ड में हाई स्टैंडर्ड सेट करता है. ये इंस्टिट्यूट रीसर्च की फील्ड में उत्कृष्ट कंट्रीब्यूशन के लिए फेमस है.

 

आईआईटी, बॉम्बे

6/6
आईआईटी, बॉम्बे

 

 

 

   आईआईटी बॉम्बे को टेक्निकल एजुकेशन के फील्ड में सबसे प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट माना जाता है और ये अपनी बेस्ट टीचिंग, रिसर्च और इनोवेशन के लिए जाना जाता है.

     

ट्रेन्डिंग फोटोज़