Advertisement
trendingPhotos2004792
photoDetails1hindi

फटे दूध को फेंकने के बजाय इन 5 चीजों में करें यूज, आज ही ट्राई करें

ये हर घर में होता है की दूध फट जाता है और फटे दूध को हम फेंक देते हैं ये सोचकर की इसका यूज अब दोबारा नहीं हो सकता है लेकिन ये फटा हुआ दूध हमारे काफी काम आ सकता है इसलिए इसको फेंकने के बजाय हम बहुत सी चीजों में इसका उपयोग कर सकते हैं.

 

स्मूदी या शेक

1/5
स्मूदी या शेक

अगर आपका दूध किसी कारणवश फट जाता है तो आप उसका उपयोग स्मूदी या शेक बनाने के लिए कर सकते हैं इससे दूध बेकार भी नहीं जाएगा और किसी ना किसी काम में ही लग जाएगा.

 

हेल्दी स्नैक्स

2/5
हेल्दी स्नैक्स

आप फटे हुए दूध से काफी हेल्दी चीजें बनाकर खा सकते हैं इससे आप हेल्दी स्नैक्स या तो आप इसमें नमक और काली मिर्च को मिलाकर अंडे की भुर्जी बना सकते हैं.

 

स्किन ग्लो

3/5
स्किन ग्लो

फटे हुए दूध को आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इससे चेहरा साफ होगा और स्किन पर काफी ग्लो भी नजर आएगा, इसलिए अगर ऐसा कुछ हो जाए तो आप ये सब कर सकते हैं.

सॉफ्ट रोटियां

4/5
सॉफ्ट रोटियां

फटे हुए आटे का इस्तेमाल पर नर्म रोटी को बनाने के लिए भी कर सकते हैं इससे रोटियां काफी सॉफ्ट और स्वादिष्ट बनेगी, इसलिए आप ऐसे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

सब्जी को गाढ़ा

5/5
सब्जी को गाढ़ा

अगर आपकी सब्जी काफी ज्यादा ही पतली हो गई है और उसको आप गाढ़ा करना चाहते हैं तो भी आप फटे हुए दूध को पकी हुई सब्जी के साथ मिलाकर आप उसे गाढ़ा कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़