How Did Raju Srivastav Died: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने आज अंतिम सांस ली. उन्हें महीनेभर पहले एक्सरसाइज करते वक्त कार्डियक अरेस्ट आया था. इन दिनों कम उम्र के लोगों में इसकी शिकायत काफी बढ़ गई है. आइए बताते हैं कार्डियक अरेस्ट क्या होता है.
Trending Photos
Raju Srivastav Reason of Death: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का आज 58 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. बीते 10 अगस्त को उनकी तबीयत बिगड़ी थी. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. राजू श्रीवास्तव 42 दिनों तक मौत से जंग लड़ते रहे. बीच में उनकी हालत में सुधार भी देखने को मिला. लेकिन आज उन्होंने आखिरी सांस ली.
वर्कआउट करते वक्त आया था कार्डियक अरेस्ट
बता दें कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट कर रहे थे. तभी ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें सीने में दर्द हुआ और वो नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है. 1 महीने से ज्यादा चले इलाज के बाद आज उन्होंने दम तोड़ दिया. इससे पहले मशहूर सिंगर केके का भी कार्डियक अरेस्ट से देहांत हुआ था. इन दिनों कम उम्र के लोगों में कार्डियक अरेस्ट का जोखिम बढ़ गया है. आइए बताते हैं कार्डियक अरेस्ट के बारे में...
<iframe width="100%" height="350" src=<iframe width="100%" height="350" src=https://zeenews.india.com/hindi/india/video/raju-srivastava-death-actor-... frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media;gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
क्या होता है कार्डियक अरेस्ट?
कई लोगों के मन में भ्रम है कि हार्ट अटैक और कार्डियक अटैक एक ही है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. कार्डियक का अटैक दिल के भीतरी हिस्सों के खराब हो जाने पर होता है. यानी दिल का काम है खून को शुद्ध करना और पूरे शरीर में संचार कराना. अगर इसमें किसी भी तरह की दिक्कत आती है. तो इसका सीधा असर धड़कन पर पड़ता है. जो लोग पहले से ही हार्ट अटैक के दर्द से निकल चुके हैं उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने की संभावना ज्यादा होती है. वहीं, हार्ट अटैक तब होता है जब हृदय के कुछ हिस्सों में खून का संचार कम हो जाता है.
कार्डियक अरेस्ट के लक्षण
- हृदय का तेजी से धकधकाना
- सीने में दर्द
- चक्कर आना
- सांस लेने में समस्या
- जल्दी थकान महसूस होना
- बेहोशी
- पेट और सीने में एक साथ दर्द
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर