Skin Care Tips: डल, ड्राई और टैन स्किन में आ जाएगा ग्लो, घर पर इस तरह तैयार करें पपीते का face mask
Advertisement
trendingNow11495755

Skin Care Tips: डल, ड्राई और टैन स्किन में आ जाएगा ग्लो, घर पर इस तरह तैयार करें पपीते का face mask

पपीते में कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. आइए जानें कि घर पर कैसे तैयार करें पपीते का फेस पैक.

प्रतिकात्मक तस्वीर

महिलाएं जब भी ब्यूटी पार्लर जाती हैं तो अक्सर पपाया क्लीनअप और पपाया फेशियल का विकल्प चुनती हैं. इन्हें आर्टिफिशियल क्रीम और केमिकल से तैयार किया जाता है, जिससे आपका फेस को नुकसान पहुंच सकता है. इससे बेहतर होगा कि आप घर पर ही पपीते का फेस पैक तैयार करके इस्तेमाल करें. पपीते में कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. पपीते एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जिससे कई हेल्थ बेनिफिट्स मिल सकते हैं. कई रिसर्च में साबित हो चुका है कि स्किन पर आए घाव को कच्चा पपीता जल्दी ठीक कर देता है. आइए जानते हैं कि घर पर पपीता का फेस पैक कैसे तैयार किया जाए.

आधा कप पका पपीता लें और इसे अच्छी तरह मैश कर लें. फिर उसमें दो चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें. अब आपका फेस मास्क तैयार है. इसे आप चेहरे और गर्दन पर लगा लें. 15 मिनट बाद गुनगुने पाने से अपना चेहरा धो लें. आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा. आपको बता दें कि पपीता स्किन को हाइड्रेट करता है और दाग धब्बे व डेड स्किन को हटाता है. पपीते के फेस मास्क से सर्दियों में भी आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी. 

टैनिंग
स्किन की टैनिंग दूर करने के लिए पपीते का पेस्ट बना लें. फिर इसमें ऑलिव ऑयल और नींबू की कुछ बूंदें डाल दें. इसके साथ ही इसमें चुटकी भर हल्दी भी डाल दें. फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं. ये फेस पैक आपकी टैनिंग को दूर कर देगा. 

केला-पपीता का मास्क
अगर आपके घर में केला भी है तो उसे पपीते के गूदे के साथ मिला लें. दोनों के अच्छी तरह मैश करके फेंट लें. फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा दें. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं.

Trending news