Ghaziabad Tattoo HIV: टैटू का शौक.. AIDS का रोग, गाजियाबाद में 68 महिलाओं को हुआ HIV
Advertisement
trendingNow12510428

Ghaziabad Tattoo HIV: टैटू का शौक.. AIDS का रोग, गाजियाबाद में 68 महिलाओं को हुआ HIV

Ghaziabad Tattoo HIV Case: गाजियाबाद में 68 महिलाओं के HIV पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है. इनमें से 20 महिलाओं ने खुलासा किया कि उनके शरीर में HIV टैटू बनवाने के बाद फैला है.

Ghaziabad Tattoo HIV: टैटू का शौक.. AIDS का रोग, गाजियाबाद में 68 महिलाओं को हुआ HIV

Ghaziabad Tattoo HIV Case: गाजियाबाद में 68 महिलाओं के HIV पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है. इनमें से 20 महिलाओं ने खुलासा किया कि उनके शरीर में HIV टैटू बनवाने के बाद फैला है. आशंका है कि टैटू आर्टिस्ट ने एक ही सुई का बार-बार इस्तेमाल किया, जिससे संक्रमित सुई के जरिए वायरस फैल गया.

टैटू आर्टिस्ट की लापरवाही ने बढ़ाया खतरा 

महिलाओं का कहना है कि टैटू बनाने वाले ने एक ही सुई को कई बार उपयोग में लाया. यदि एक ही सुई को कई लोगों पर बिना सैनिटाइज किए बार-बार उपयोग में लाया जाए, तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस मामले ने टैटू बनवाने की साफ-सफाई और सावधानियों पर सवाल खड़े किए हैं.

फैशन की चाहत में जीवन का जोखिम 

आजकल टैटू बनवाना फैशन बन गया है, लेकिन फैशन के लिए अपनी जान खतरे में डालना समझदारी नहीं है. टैटू के शौक में लोग सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते, जिससे HIV जैसी घातक बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है. यह जरूरी है कि लोग टैटू बनवाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें.

सस्ते टैटू का खतरनाक सच 

जांच में पता चला कि कई लोग सस्ती दरों पर टैटू बनवाने के लिए ऐसे टैटू कलाकारों के पास जाते हैं, जो साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते. गाजियाबाद के एक टैटू कलाकार की दुकान पर देखा गया कि वह एक ही सुई और इंक का बार-बार इस्तेमाल कर रहा था. इस तरह का सस्ता विकल्प जानलेवा हो सकता है.

टैटू आर्टिस्ट का दावा 

सावधानी के साथ बनवाएं टैटू कई टैटू कलाकार खुद सलाह देते हैं कि टैटू बनवाते समय सैनिटाइज्ड उपकरण और एकल उपयोग की सुई का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. टैटू बनवाते वक्त आर्टिस्ट से साफ-सफाई और सुई बदलने की जानकारी लेना बेहद जरूरी है.

टैटू स्याही के खतरनाक केमिकल्स

विशेषज्ञों के अनुसार, टैटू की स्याही में घातक केमिकल्स हो सकते हैं, जो स्किन कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं. इसमें पॉलिएथिलीन ग्लाइकॉल जैसे रसायन मिलाए जाते हैं जो स्किन और नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं. टैटू बनवाने से पहले स्याही की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए.

टैटू से अन्य बीमारियों का भी खतरा 

डॉक्टर्स का कहना है कि टैटू के जरिए न केवल HIV बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों का भी खतरा होता है. इससे किडनी और इम्यून सिस्टम पर असर पड़ सकता है. इसलिए टैटू बनवाने से पहले उससे जुड़े जोखिमों को समझना चाहिए और जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए.

जागरूकता और सावधानी ही है बचाव 

टैटू बनवाने से पहले अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. यह केवल फैशन नहीं, बल्कि आपकी सेहत का सवाल भी है. टैटू के प्रति शौक रखना ठीक है, लेकिन उससे पहले जरूरी जानकारी और एहतियात बरतना आपकी जिम्मेदारी है.

TAGS

Trending news