Teacher’s Day shayari 2024: आज शिक्षक दिवस है और इस मौके पर आप अपने सबसे फेवरेट टीचर को जरूर थैंक यू कहना चाहते होंगे. यहां ऐसी ही कुछ लाइनें दी गई हैं , आपके दिल की बात आपके गुरु तक पहुंचा देगी.
Trending Photos
Best Teachers Day Shayri: जीवन में गुरु का दर्जा कोई नहीं ले सकता. क्योंकि गुरु ही वो व्यक्ति है जो मिट्टी को सोना बनाने का काम करते हैं. इसलिए गुरु को हर देवी देवताओं से ऊपर रखा गया है. अगर आप अपने गुरु को शिक्षक दिवस (Teachers Day 2024) पर स्पेशल थैंक यू बोलना चाहते हैं और उनके सम्मान में कुछ लाइनें बोलना चाहते हैं तो यहां दी गई पंक्तियां आपको जरूर पसंद आएंगी. देखिए और अपने गुरु को जरूर भेजिए. यह भी पढ़ें : Happy Teachers Day 2024: इन 5 तरह से अपने फेवरेट टीचर को कहें Thank You, शिक्षक होंगे इम्प्रेस
सत्य और न्याय के पथ पर
चलन शिक्षक हमें बताते हैं
संघर्षों से लड़कर जीतना
शिक्षक हमें सिखाते हैं.
Happy Teachers Day
यह भी पढ़ें : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानें 9 जरूरी बातें
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहां,
नमन है उन गुरुओं को
जिनके कारण रोशन जहां .
Happy Teachers Day
रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को प्रणाम करता हूं
जमीन से आसमान त पहुंचाने की रखते हैं जो हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं.
Happy Teachers Day
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते.
Happy Teachers Day
जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलना सिखाए,
माता पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता,
जो मेरा शिक्षक कहलाता.
Happy Teachers Day
आप हमें पढ़ाते हो
आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य
आप ही तो बनाते हो
Happy Teachers Day
सही क्या, गलत क्या , ये सबक पढ़ाते हैं आप
सच क्या है, झूठ क्या है,ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप.
Happy Teachers Day