Best Road Trips: मानसून के मौसम में बाहर दोस्तों के साथ घूमने का मजा ही अगल होता है. नदी, पहाड़, झरने ये नेचुरली ब्यूटी व्यक्ति को अंदर से खुशी देती है. हम आपको यहां बताएंगे भारत की कुछ जगहों के बारे में जहां आप फ्रेंड्स के साथ आराम से रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं....
Trending Photos
Indian Places For Road Trips In Monsoon: बरसात के मौसम में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, भारत के अधिकतर हिस्से रोड ट्रिप्स के लिए बेहतर ऑप्शन हैं. यहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. हालांकि मानसून के मौसम में घूमने जाने से पहले कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत की 4 ऐसी शानदार जगह जहां पर आप रोड ट्रिप जरूर ट्राई कर सकते हैं...
भारत की इन डेस्टिनेशन्स पर जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा. इन रोड ट्रिप के जरिए आपको पहुंचने में भी आसानी होगी. जिसमें से लद्दाख रोड ट्रिप के लिए खास तैर पर पॉपुलर है. आइये जानें इसके बारे में....
1. मनाली से लेह ट्रिप-
आजकल लोगों को लेह-लद्दाख की रोड ट्रिप काफी पसंद आने लगी है. ये जगह सबसे अधिक फेवरेट और एडवेंचर टूरिज्म में शामिल है. साथ ही मानसून में जाने के लिए भी सही जगह है. यहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी मनाली से लेह रोड ट्रिप को एंजॉय करने के लिए आते हैं. आपको बता दें, मनाली से लेह का रास्ता करीब 400 किमी है. आप दोस्तों संग बाइक के जरिए यहां एंजॉय कर सकते हैं.
2. भुज से धोलावीरा रोड ट्रिप-
दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर जाने के लिए भुज से धोलावीरा का रास्ता भी मजेदार है. आप बाइक या कार से यहां जाकर रोड ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. सबसे पहले आप किसी भी साधन से कच्छ पहुंचे और फिर भुज पहुंचकर धोलावीरा के लिए निकलें. इसमें आपको ढाई घंटे का सफर तय करना होगा.
3. मुंबई टू गोवा-
एक यादगार ट्रिप के लिए आप दोस्तों के साथ मुंबई टू गोवा भी जा सकते हैं. ये रोड ट्रिप प्लान करके आप गोवा के रास्तों का लुत्फ उठा सकते हैं. आप बाइक से मुंबई से गोवा तक का सफर तय करें. ये रास्ते आपको बेहद खूबसूरत लगेंगे. यहां झरने, छोटे-छोटे पहाड़ का आप आनंद उठा सकते हैं. ये सफर 11 से 12 घंटे का हो सकता है.
4. शिमला से काजा-
शिमला बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां पहुंचकर आप दोस्तों संग एडवेंचर ट्राई कर सकते हैं. शमिला का रूट करीब 400 किमी का है जिसमें आपको रास्ते में किनारे-किनारे नदी और पहाड़ के बीच से निकलने का मौका मिलेगा. दिल्ली के कश्मीरी गेट से आपके लिए ये सफर और भी आसान होगा.