कोरोना काल में आपको नेगेटिविटी से दूर ले जाएगें इस तरह के कपड़े, जरूर करें Try
Advertisement

कोरोना काल में आपको नेगेटिविटी से दूर ले जाएगें इस तरह के कपड़े, जरूर करें Try

ऐसी ड्रेस जिसे पहनकर आपको लगे कि अपोजिट सेक्स आपको ही देख रहा है, आपकी तारीफ कर रहा है, तो इस किस्म की ड्रेस का नाम सुप्रिया ने सेक्सुअली कॉन्फिडेंस ड्रेस रखा. उनका मानना है कि इस समय हम नेगेटिव मोड में हैं. हमें तुरंत एनर्जी की जरूरत है और यह काम ड्रेस बखूबी कर सकती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लॉकडाउन के खत्म होने के बाद अब फैशन की दुनिया ने भी करवट बदलना शुरू कर दिया है. कहीं वर्चुअल शोज हो रहे हैं तो कहीं नए कलेक्शन की तैयारियां चल रही हैं. लंदन की मशहूर फैशन डिजाइनर सुप्रिया लेले ने हाल ही में एक नया ताजातरीन कलेक्शन प्रस्तुत किया है और उसका नाम रखा है ऐसे ड्रेस जो आपका सेक्सुअल कॉन्फिडेंस बढ़ाएं. सुप्रिया लेले पेशे से आर्किटेक्ट हैं. लेकिन शुरू से उनका रुझान ड्रेस डिजाइनिंग में रहा. फैशन की दुनिया में एक बड़ा नाम सुप्रिया लेले सेक्सुअल कॉन्फिडेंस की वकालत करती हुई कहती हैं, ‘इस समय दुनियाभर में जो लोग फैशन को फॉलो करते हैं, एकदम डरे हुए हैं. उनके अंदर पैशन कम हो रहा है, ड्रेस को लेकर पहले की तरह वे उत्तेजित महसूस नहीं कर रहे.’

  1. ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस, जो लंबी युवतियों को सूट करेगी और सेक्सी लुक देगी
  2. लेदर ड्रेस, अपने टेक्सचर की वजह से शरीर की कमियों को छिपाएगी और रिच लुक देगी
  3. स्प्रे पेंटेड ड्रेस कलरफुल ड्रेस मूड को ताजा करेगी और फ्रेशनेस लाएगी

लॉकडाउन के दौरान हुआ अहसास
दरअसल, लॉकडाउन से कुछ पहले सुप्रिया श्रीलंका में शो करके लंदन पहुंची थीं. उनके दिमाग में ये आयडिया था कि ऐसे परिधान बनाए जाएं, जिसमें युवा अपने आपको सेक्सी महसूस कर सकें. फ्री फ्लो कपड़ों के साथ वो प्रयोग करना चाहती थीं. लॉकडाउन में तीन महीने घर पर रहते समय सुप्रिया पैजामा और टी शर्ट पहनने की आदी हो गईं. इन्हीं कपड़ों में वो अपने वर्कशॉप पहुंची, तो पाया कि उसके साथ काम करने वाले हर कोई ऐसी ही ड्रेस में था. जो कहीं से इंसपायरिंग नहीं थी.

क्या खास है सेक्सी ड्रेस में?
ऐसी ड्रेस जिसे पहनकर आपको लगे कि अपोजिट सेक्स आपको ही देख रहा है, आपकी तारीफ कर रहा है, तो इस किस्म की ड्रेस का नाम सुप्रिया ने सेक्सुअली कॉन्फिडेंस ड्रेस रखा. उनका मानना है कि इस समय हम नेगेटिव मोड में हैं. हमें तुरंत एनर्जी की जरूरत है और यह काम ड्रेस बखूबी कर सकती है.

क्या खास है कलेक्शन में
1. ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस, जो लंबी युवतियों को सूट करेगी और सेक्सी लुक देगी.
2. लेदर ड्रेस, अपने टेक्सचर की वजह से शरीर की कमियों को छिपाएगी और रिच लुक देगी.
3. स्प्रे पेंटेड ड्रेस, जिनको उभारेगा इंडियन मोटिफ. यह कलरफुल ड्रेस मूड को ताजा करेगी और फ्रेशनेस लाएगी.

क्यों जरूरी है सेक्सुअली कॉन्फिडेंस ड्रेस
साइकोलॉजिस्ट ग्राहम रोजर का मानना है कि हमें कुछ ऐसा पहनना होगा, जो अब तक हमने नहीं पहना है. हमें अपने आपको लाइकेबल बनाना होगा, ताकि हम दूसरों की नजर में अपनी पहचान बना सकें. इस नए नाम के साथ फैशन के बाजार में इस समय ढेरों ड्रेस लॉन्च किए जा रहे हैं.

ये भी देखें-

Trending news