चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान? इन दो चीजों से बना फेस पैक दूर करेगा आपकी प्रॉब्लम
Advertisement
trendingNow11024229

चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान? इन दो चीजों से बना फेस पैक दूर करेगा आपकी प्रॉब्लम

अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो घर में रखी दो चीजों से फेस पैक बनाएं. इससे आपकी प्रॉब्लम चुटकियों में दूर हो जाएगी. 

घर में ही यूं हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : अनचाहे बाल, खासतौर पर चेहरे के अनचाहे बाल आपको कभी भी शर्मिंदा कर सकते हैं. अक्सर महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं. अगर आप भी चेहरे पर अनचाहे बालों से परेशान हैं और बाजार में मौजूद उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं, तो कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं. चेहरे के बालों को हटाने के लिए घर पर ही फेशियल मास्क बनाएं जो सिर्फ दो चीजों से मिलकर बन सकता है. इससे आपकी प्रॉब्लम दूर होगी. 

  1. चीनी और शहद से बनता है पेस्ट
  2. पेस्ट को माइक्रोवेव में गर्म करना है जरूरी
  3. पेस्ट को सूखने के लिए वक्त दें

कैसे बनाएं फेस मास्क

- एक चम्मच शहद लें.

- इसमें 2 चम्मच चीनी डालें.

- इसमें एक चम्मच पानी मिलाएं और इन सबका पेस्ट बना लें.

- इस पेस्ट को दो मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लें. आपका मास्क तैयार है. 

ये भी पढ़ें :- Chhath Puja 2021: छठी मैया को खुश करने के लिए इन फलों को भोग लगाना ना भूलें

लगाने का तरीका

- सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह हर्बलयुक्त साबुन से धोएं.

- इस पेस्ट को चेहरे पर उन जगहों पर लगाएं जहां अनचाहे बाल हैं.

- इसके बाद इसे सूखने दें.

- सूखने के बाद धीरे से इस फेस मास्क को उतारें, ठीक वैसे ही जैसे फेस वैक्स उतारते हैं.

- इसके बाद चेहरे को गीले कपड़े से पोंछ लें.

- सप्ताह में दो से तीन बार इस नुस्खे को ट्राई करें. इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल भी हटेंगे और चेहरे पर चमक भी आएगी. 

ध्यान रहें, यदि आपको कोई स्किन एलर्जी है या फिर कोई त्वचा संबंधी समस्या है तो इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें :- Solar Eclipse 2021 : इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, इन कामों को करने से बचें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news