मैनीक्योर की चमक बनाए रखनी है तो इन बातों का रखें ध्यान
Advertisement
trendingNow1480355

मैनीक्योर की चमक बनाए रखनी है तो इन बातों का रखें ध्यान

नाखूनों से आधी छूटी हुई नेल पेंट बहुत खराब लगती है और इससे बचने के लिए महिलाओं को समय समय पर मैनीक्योर करवाते रहने की जरूरत होती है.

मैनीक्योर करने से पहले पानी के संपर्क में आने से बचें. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: एक महिला होना आसान काम नहीं है. महिला को अपने हेयरस्टाइल से लेकर अपने मैनीक्योर तक हर चीज का ध्यान रखना होता है और इसके लिए काफी धैर्ज की जरूरत होती है. नाखूनों से आधी छूटी हुई नेलपेंट बहुत खराब लगती है और इससे बचने के लिए महिलाओं को समय समय पर मैनीक्योर करवाते रहने की जरूरत होती है. हालांकि, इस दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके नाखून और साथ ही आपकी नेलपेंट साफ और नई लगे. 

  1. मैनीक्योर करने से पहले विनेगर का करें प्रयोग
  2. विनेगर नाखून के प्राकृतिक तेक को हटाने में सहायक
  3. 3 से 4 दिन के अंतर में करते रहें टॉप कोट

कई कारणों की वजह से नेलपेंट हटने लगती है और कुछ समय बाद आपके हाथों की खूबसूरती पर भी इसका असर होने लगता है. अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है तो आपको एक बार फिर से मैनीक्योर कर के अपने नाखूनों को दोबारा खूबसूरत बनाना चाहिए. तो चलिए आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं जिनसे आप आसानी से अपने हाथों की चमक को लंबे वक्त तक रख सकते हैं. 

1. पानी के संपर्क में आने से बचें- अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप जितना कम हो सके उतना ही पानी के संपर्क में आएं. दरअसल, नाखूनों में पानी लग जाने के कारण उन पर नेल पेंट का टिक पाना मुश्किल हो जाता है. जब नाखूनों का पानी सूख जाता है तो नेलपेंट सिकुड़ने लगती है और इस वजह से नेल्स पर से जल्दी उतर जाती है. 

2. विनेगर का करें प्रयोग- ऐसी सलाह दी जाती है कि नेल्स पर नेल पेंट लगाने से पहले उन्हें एक बार विनेगर से वाइप कर लेना चाहिए. आप ईयरबड की मदद से इसे आसानी से अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं. विनेगर नेचुरल ऑयल को हटाने में मदद करता है जिससे नेल पेंट लंबे वक्त तक रहता है. जैसे ही विनेगर सूख जाए आप वैसे ही अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगा सकते हैं. 

3. नेल पेंट की शीशी को रोल करें- अगर आपने लंबे वक्त से किसी नेल पेंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो लगाने से पहले उसे अच्छे से रोल कर लें ताकि फॉर्मुला सही तरह से मिक्स हो जाए. ज्यादातर महिलाएं नेल पेंट की शीशी को ऊपर से नीचे की तरफ हिलाती हैं जिससे शीशी में हवा के बबल्स बन जाते हैं. एक अच्छे मैनीक्योर के लिए बुलबुले वाला नेलपेंट अच्छा नहीं माना जाता. 

4. ठंडी हवा से नेल पेंट सुखाएं- गर्म हवा से नेल पेंट सूखता नहीं है बल्कि इससे नेल पेंट का टेक्सचर खराब हो जाता है. अपने नेल पेंट को प्राकृतिक ठंडी हवा के जरिए सूखने दें. हालांकि, आप चाहें तो ब्लो ड्रायर का प्रयोग कर सकती हैं, बस इसकी सेटिंग कोल्ड एयर कर दें. यदि आप जल्दी नेल पेंट सुखाना चाहती हैं तो आप अपने नेल्स को बर्फ वाले पानी में 2 मिनट के लिए रख सकती हैं. इससे आपकी नेल पेंट जल्दी सूख जाती है. 

5. न भूलें टॉप कोट: एक बार मैनीक्योर करने के बाद आप अपने नाखूनों का सही ढंग से ख्याल रखें और 3 से 4 दिन में एक बार इस पर टॉप कोट लगाते रहें. ऐसा करने से आपकी नेल पेंट जल्दी नहीं उतरेगी और आपके नेल्क की शाइन भी बनी रहेगी. 

Trending news