Best Baby Boy Names: अगर आप अपने बच्चे का कोई यूनिक नाम (Unique Name) रखना चाहते हैं तो उससे पहले इस खबर में बच्चों के अच्छे नामों की लिस्ट जरूर देख लें.
Trending Photos
Baby Names In Hindi: मान्यता है कि बच्चे का नाम (Baby Name) उसके व्यक्तित्व पर बड़ा प्रभाव डालता है. इसलिए जब माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखते तो बड़ा सोच-विचार करते हैं. घर परिवार और रिश्तेदारी के लोग भी बच्चे का नाम सुझाते हैं. तब जाकर कई नामों में एक नाम बच्चे को दिया जाता है. भारतीय संस्कृति में तो नाम रखने की रस्म को काफी अहम माना जाता है. इसके लिए बाकायदा नामकरण संस्कार (Naming Ceremony) होता है. कुछ माता-पिता अपने बच्चों का नाम यूनिक रखना चाहते हैं. उनके बच्चे का नाम आसपास मोहल्ले या रिश्तेदारी में किसी का ना हो. आइए ऐसे ही कुछ यूनिक नामों (Unique Names) को उनके अर्थ के साथ जानते हैं.
बच्चों के यूनिक नाम (Unique Names For Babies)
- नक्श (Naksha) नाम काफी यूनिक है. नक्श नाम का अर्थ निशान या चित्र होता है. न अक्षर से नक्श नाम बड़ा ही प्यारा है.
- निवान (Nivan) नाम काफी अच्छा है. निवान नाम का मतलब पवित्र झील या तालाब होता है. न अक्षर से निवान नाम भी काफी यूनिक है.
- अनम्य (Anamya) नाम हर किसी को यूनिक लगेगा. अनम्य का मतलब है जिसे कोई झुका ना सके. यह बहादुरी और शक्ति का प्रतीक होता है.
- आपके बच्चे के लिए ध्वनिश (Dhwanish) नाम भी अच्छा रहेगा. ध्वनिश का अर्थ मधुर हल्की ध्वनि या आवाज है. ध अक्षर से ये नाम काफी अलग है.
- कियांश (Kiyansh) नाम भी अच्छा है. इसका अर्थ सभी गुणों से युक्त व्यक्ति होता है.
- बच्चे का नाम सुवेश (Suvesh) भी यूनिक रहेगा. सुवेश का अर्थ सुंदर वेशभूषा वाला शख्स होता है. स से अगर आप अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं तो ये बढ़िया रहेगा.
- प्राणांश (Pranansh) नाम भी बहुत अच्छा है. इसका मतलब प्राण का अंश होता है. अगर आप अपने बच्चे का नाम प अक्षर से रखना चाहते हैं तो प्राणांश काफी अच्छा रहेगा.
- बच्चे के लिए गतिक (Gatik) नाम भी काफी अच्छा रहेगा. गतिक का मतलब होता है कि जो चलायमान हो. ग अक्षर से ये नाम बहुत प्यारा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर