बच्चों की या अपनी पुरानी साइकिल को पेंट करें और उसे गार्डन में सजा दें. आप चाहें तो इसपर गमले भी रख सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: घर में गार्डनिंग हर कोई करना चाहता है. सभी की इच्छा होती है कि वह सुकून के कुछ पल प्राकृति के बीच गुजारें, जहां बैठ कर वह अपनी परेशानियां भूल जाएं. यदि आपके घर के आंगन में या बालकनी में छोटा सा गार्डन भी है, तो आप इसे वेस्ट मैटेरियल से सजाकर और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं. यूं ही वेस्ट मैटेरियल से बना चंडीगढ़ का रॉक गार्डेन इसका एक नमूना है.
पुरानी साइकिल से सजाएं
बच्चों की या अपनी पुरानी साइकिल को पेंट करें और उसे गार्डन में सजा दें. आप चाहें तो इसपर गमले भी रख सकते हैं.
कोकोनट शेल्स का ऐसे करें इस्तेमाल
कोकोनट शैल्स को भी आप डिफरेंट लुक देकर उनमें प्लांट्स लगा सकते हैं. ये देखने में अलग और खूबसूरत लुक देते हैं.
ये भी पढ़ें- फूलों से ऐसे सजाएं अपना घर, दूर होगी नेगेटिविटी
बाथरूम के वेस्ट मैटीरियल भी होंगे यूज
आप चाहें तो बाथरूम के पुराने टूटे टब या बाल्टी को भी पेंट करके अपने घर के गार्डन की डेकोरेशन कर सकते है. उसको क्रिएटिव ढंग से काटकर या रंग रोगन करके पौधे लगा सकते हैं.
पुराने जूतों से
पुराने जूतों को आप हैंगिंग पॉट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग तरह के फ्लावर उगाकर गार्डन में लगे पेड़ों या फिर घर की बालकनी में हैंग कर सकते हैं. जो आपके गार्डन को अलग लुक देगा.
पुराने बाक्स भी आएंगे काम
घर में रखे पुराने बॉक्स का ढक्कन हटा कर उसे पेंट कर लें और फिर उसमें मिट्टी भर कर पौधा लगाएं. उसे आप अपने घर के गार्डन में सजा सकते हैं.
पेंट और वाइटवॉश के डिब्बे से
घर में अकसर वाइटवॉश के बाद पेंट के पुराने डिब्बे वेस्ट पड़े रहते हैं. इन डिब्बो को डिफरैंट कलर से पेंट करें, फिर इनमें प्लांट्स लगा दें. ऐसे गमलों से आपका गार्डन और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.