मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम क्या है? दो से ज्यादा बच्चों के माता-पिता अच्छे समझ लें क्या है ये बला
Advertisement
trendingNow12266087

मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम क्या है? दो से ज्यादा बच्चों के माता-पिता अच्छे समझ लें क्या है ये बला

Middle Child Syndrome: मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम हर परिवार में नजर नहीं आता है. लेकिन अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा इससे प्रभावित है, तो इन टिप्स को आजमाएं या फिर किसी बाल मनोवैज्ञानिक से सलाह लें.
 

मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम क्या है? दो से ज्यादा बच्चों के माता-पिता अच्छे समझ लें क्या है ये बला

जिस घर में दो से ज्यादा बच्चे होते हैं वहां मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम के होने का खतरा होता है. जैसा कि इसके नाम से जाहिर होता है- ये समस्या मिडिल बच्चों में होती है.

ज्यादातर घरों में ऐसा देखा जाता है कि मिडिल चाइल्ड को हमेशा बड़े और छोटे बच्चे से कम अटेंशन मिलता है. जहां बड़े बच्चे को तारीफ मिलती है क्योंकि वो सबसे आगे होते हैं तो छोटो को लाड-प्यार लेकिन मिडिल चाइल्ड आमतौर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं माता-पिता ऐसा व्यवहार बच्चे को बहुत परेशान कर सकता है. इसके कारण वह मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम से ग्रस्त भी हो सकता है.

क्या होता है मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम

यह एक मनोवैज्ञानिक अवधारणा है. इसके अनुसार परिवार में बीच के बच्चे को लगता है कि उसे कम ध्यान और प्यार मिलता है. यह जन्म क्रम के सिद्धांत से संबंधित है जिसके मुताबिक माना जाता है कि जन्म का क्रम बच्चों के व्यक्तित्व और व्यवहार को प्रभावित करता है.

इसे भी पढ़ें- Manners For kids: 2 साल की उम्र से ही सिखाना शुरू कर दें अपने बच्चे को ये मैनर्स, सब करेंगे तारीफ

बच्चे पर क्या असर पड़ता है?

हालांकि मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम को किसी मानसिक विकार के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है, फिर भी यह बच्चों को भावनात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. जैसे-

  • बच्चा अक्सर महसूस करता है कि उस पर कम ध्यान दिया जाता है.
  • बड़े या छोटे भाई-बहनों को मिलने वाले प्यार और तारीफ से जलन हो सकती है.
  • बच्चा खुद को अलग-थलग पा सकता है और उसका अपने भाई-बहनों से जुड़ाव कमजोर हो सकता है.
  • लगातार अनदेखे होने के कारण बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है.
  • बच्चा अटेंशन के लिए विद्रोही या शरारती बन सकता है.

माता-पिता को क्या करना चाहिए?

हर बच्चे को अलग तरह का ध्यान और प्यार की जरूरत होती है. ऐसे में यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे में मिडिल चाइल्ड सिंड्रोम के ऊपर बताए गए संकेत दिख रहे हैं तो ये चीजें कर सकते हैं-

  • हर बच्चे के साथ अकेले में समय बिताएं ताकि उन्हें खास महसूस हो.
  •  बच्चे की छोटी-छोटी उपलब्धियों को भी सराहना और उन पर गर्व जताना ज़रूरी है.
  •  हर बच्चे में कोई न कोई खासियत होती है. माता-पिता को उनकी खासियत को पहचानना चाहिए और उसे विकसित करने में मदद करनी चाहिए.
  • बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दें ताकि वे एक-दूसरे से सीख सकें.

Trending news