Anant Ambani: 108 KG वजन घटाने के बाद फिर कैसे बढ़ गया अनंत अंबानी का Weight? ये हो सकती है वजह
Advertisement
trendingNow11537754

Anant Ambani: 108 KG वजन घटाने के बाद फिर कैसे बढ़ गया अनंत अंबानी का Weight? ये हो सकती है वजह

Anant Ambani Weight Gain: अनंत अंबाने का वजन पहले काफी ज्यादा हुआ करता था, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने काफी ज्यादा वेट लूज कर लिया था. अब वो एक बार फिर अपने पुराने शेप में नजर आ रहे हैं.

Anant Ambani: 108 KG वजन घटाने के बाद फिर कैसे बढ़ गया अनंत अंबानी का Weight? ये हो सकती है वजह

Why Anant Ambani Gain Weight Again: भारत के टॉप बिजनेसमैन के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई की तस्वीरें आजकल काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपने मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान ये साफ पता चल रहा है कि उनका वेट काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोगों के लिए ये चौंकाने वाली बात इसलिए है क्योंकि कुछ साल पहले अनंत अंबानी ने काफी हद तक अपना वेट लूज कर लिया था, लेकिन अब वो अपने पुराने शेप में वापस आ गए.

जब आईपीएल के दौरान अनंत की फोटो हुई थी वायरल
कुछ साल पहले आईपीएल मैच के दौरान जब अनंत अंबानी सोफे पर बैठकर लाइव मैच देख रहे थे तब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी. लोगों ने उनके मोटापे पर काफी तंज कसा था. फिर उन्होंने कोच विनोद चन्ना के अंडर रहकर डाइट कंट्रोल और हेवी वर्कआउट के जरिए करीब 108 किलो वजन कम कर लिया. 

fallback

अनंत ने कैसे कम किया था 108 किलो वजन?
अनंत रोजाना करीब 5 घंटे एक्सरसाइज करते थे, जिसमें तकरीबन 20 किलोमीटर पैदल चलना और योग करना भी शामिल था. अनंत हेल्दी डाइट में लो कार्ब्स, हाई फाइबर फूड के साथ ताजे फल और सब्जियां खाते थे. इसके अलावा उन्होंने ऑयली और स्वीट चीजें खाना काफी हद तक कम कर दिया था.

fallback

हर कोई रह गया था हैरान
इसके बाद अनंत अंबानी की स्मिल फिगर देखकर हर कोई हैरान रह गया था, क्योंकि इतना ज्यादा वजन कम करना आसान नहीं होता. अनंत ने अपनी कड़ी मेहनत से वो मुमकिन कर दिया जो काफी मुश्किल नजर आता है. तब उन्हें ट्रोल करने वाले उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे थे, लेकिन साल 2023 में फिर ऐसा क्या हो गया कि अनंत का वजह फिर उतना ही बढ़ गया.

 

फिर कैसे बढ़ गया अनंत का वजन?
कई रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि वेट लूज करने के बाद इसे मेंटेन करना बेहद जरूरी है, वरना आप फिर से पुराने शेप में वापस आ जाएंगे. इसलिए वजन कम करने के बाद आप ये न समझ लें कि अब फिर से ऑयली और मीठी चीजें खाई जा सकती हैं. साथ ही फिजिकल एक्टिविटीज करते रहना जरूरी है, वरना सारी मेहनत बैकार चली जाएगी.
 

fallback

वजन कम करने के बाद भी कुछ बातों का ख्याल है जरूरी
वेट लॉस होने के बाद हंगर हॉर्मोन बढ़ जाता है, वहीं मसल्स कम होने की वजह से भी मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है, जिसके बाद अगर आप कम खाना भी खाते हैं फिर भी वजन बढ़ सकता है. टीन एज में डाइटिंग भी भविष्य में मोटापे के खतरे को बढ़ा देती है. इसलिए वजन कम करने के बाद भी हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल ही फॉलो करनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news