Trending Photos
नई दिल्ली: सेहत (Health) और सौंदर्य (Beauty) के लिए रोजाना अच्छी नींद (Sleep) लेना बहुत जरूरी है. सभी एक्सपर्ट्स हर रात 6-8 घंटे की नींद (Sleeping Habit Lifestyle) लेने की सलाह देते हैं. जो लोग 6 घंटे से भी कम सोते हैं, वे सिरदर्द के साथ ही कई अन्य समस्याओं के भी शिकार हो जाते हैं. हर साल मार्च के तीसरे शुक्रवार को वर्ल्ड स्लीप डे (World Sleep Day) मनाया जाता है. इस खास मौके पर जानिए अच्छी नींद के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मिलिट्री ट्रिक (Military Trick For Better Sleep).
यह तो सभी जानते हैं कि सेना (Army) में सोने-जागने से लेकर खाने-पीने और हर काम के लिए एक तय रूटीन फॉलो किया जाता है. यूएस आर्मी (US Army) अपने सैनिकों की अच्छी नींद के लिए एक मिलिट्री ट्रिक (Military Trick For Better Sleep) का इस्तेमाल करती है. इसका खुलासा 1981 में छपी किताब 'रिलैक्स एंड विन: चैंपियन परफॉर्मेंस' (Relax & Win: Champion Performance) नाम की किताब में हुआ था. हाल ही में joe.co.uk नामक वेबसाइट पर छपने के बाद यह ट्रिक दुनियाभर में फेमस हो गई.
यह भी पढ़ें- गलत तकिया बिगाड़ सकता है आपकी सेहत, जानिए चेक करने का तरीका
इस किताब के मुताबिक, अमेरिकी सेना (US Army) युद्ध के समय इस मिलिट्री ट्रिक (Military Trick) को अपनाती है. इससे सैनिक शांति से सोते हैं और अगले दिन फ्रेश मूड के साथ जगते हैं. आप भी सोने से पहले इसे आजमा सकते हैं- अपने चेहरे की सभी मसल्स को रिलैक्स करें. जीभ, जबड़े और आंखों के आस-पास की मांसपेशियों का स्ट्रेस दूर करें. अपने कंधों को जितना नीचे ले जा सकते हैं, ले जाएं. अपर और लोअर आर्म्स को भी नीचे की तरफ ले जाएं. सांस को बाहर छोड़ें, फिर सीने और पैरों को रिलैक्स करें.
यह भी पढ़ें- Sleeping Facts: क्या आपकी नींद बीच रात में खुल जाती है? इन बातों पर करें गौर
शरीर को रिलैक्स करने के बाद माइंड को रिलैक्स करने की बारी आती है. इसके लिए 10 सेकेंड में अपने दिमाग से हर तरह का स्ट्रेस दूर करने की कोशिश करें. आप खुद को दो परिस्थितियों में देखें-
1. आप किसी शांत झील के किनारे लेटे हुए हैं और ऊपर बिल्कुल साफ, नीला आसमान है.
2. आप एक अंधेरे कमरे में वेलवेट के झूले में लेटे हुए हैं.
10 सेकेंड तक बार-बार यह दोहराते रहें- सोचो मत, सोचो मत, सोचो मत. 6 हफ्तों तक रोजाना यह एक्सरसाइज (Sleeping Exercise) करने से 96 प्रतिशत लोगों को फायदा मिला है.
यह भी पढ़ें- पार्टनर के राज जानना चाहते हैं तो याद रखें ये गोल्डन रूल, कोई भी बात नहीं होगी मिस
VIDEO
रोजाना 6-8 घंटे शांति से न सोने वाले लोग हाइपरटेंशन (Hypertension), डायबिटीज (Diabetes) और पीसीओएस (PCOS) जैसी बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं. सिर्फ यही नहीं, माइंड और बॉडी के रिलैक्स न होने का असर उनकी कार्यक्षमता (Work Performance) पर भी नजर आने लगता है. अच्छी नींद के लिए सोते समय अपने दिमाग को नेगेटिव चीजों से दूर रखें और सिर्फ उस चीज के बारे में सोचें, जिससे आपको खुशी मिलती हो.