BSP के बिजनौर से उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Advertisement

BSP के बिजनौर से उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने मंगलवार को बताया कि मीरापुर शहर में संभलहेरा गांव में सरकारी इमारतों में उनके समर्थन वाले पैम्फ्लेट मिलने के बाद बसपा नेता नागर पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया.

यहां 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है. (फाइल फोटो)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर लोकसभा सीट से सपा-बसपा-रालोद उम्मीदवार मलूक नागर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में यहां एक मामला दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने मंगलवार को बताया कि मीरापुर शहर में संभलहेरा गांव में सरकारी इमारतों में उनके समर्थन वाले पैम्फ्लेट मिलने के बाद बसपा नेता नागर पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के पैम्फ्लेट लगाए गए, जिसके बाद नागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

एसएचओ ने रविवार को बताया कि मीरापुर शहर की सरकारी इमारतों पर बिजनौर से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में पैम्फ्लेट्स और पोस्टर लगाने के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था.

मुजफ्फरनगर जिले के तहत आने वाला मीरापुर बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. वहां 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है.

Trending news