कंप्यूटर बाबा बोले- 'हम नर्मदा यात्रा करने वालों के साथ हैं, जेल यात्रा करने वालों के साथ नहीं'
Advertisement

कंप्यूटर बाबा बोले- 'हम नर्मदा यात्रा करने वालों के साथ हैं, जेल यात्रा करने वालों के साथ नहीं'

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को पूरे साधू-संतों का समर्थन मिल रहा है. देश भर से करीब 7 हजार साधू-संत दिग्विजय सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. ये सभी संत 7, 8 और 9 मई को भोपाल आएंगे.

7 हजार संतों के साथ दिग्विजय सिंह के समर्थन में रैली करेंगे कंप्यूटर बाबा

नई दिल्लीः भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में अब कंप्यूटर बाबा भी उतर आए हैं. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को पूरे साधू-संतों का समर्थन मिल रहा है. देश भर से करीब 7 हजार साधू-संत दिग्विजय सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. ये सभी संत 7, 8 और 9 मई को भोपाल आएंगे. इन तीन दिनों में साधु संत दिग्विजय को जिताने के लिए भोपाल में धुनि तापेंगे. इसके अलावा दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए यज्ञ भी किया जाएगा. सभी साधू संत मिलकर 7 मई की सुबह हठ योग के साथ अनुष्ठान करेंगे, 8 मई को शोभायात्रा निकालेंगे और 8 मई को जनता से दिग्विजय सिंह को जिताने की अपील करेंगे.

इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि 'मोदी जी अब कभी भी प्रधानमंत्री नही बनेंगे. भारत मे इतना झूठा प्रधानमंत्री अभी तक नहीं देखा. मोदी जी सिर्फ झूठ बोलते हैं, उन्हें तो शर्म आना चाहिए कि वह सेना के नाम पर वोट मांगने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें अपने दम पर चुनाव मांगना चाहिए. अपने कार्यों के दम पर वोट मांगने चाहिए, न कि सेना के नाम पर. मोदी झूठे हैं, उन्होंने तो भगवा तक को लूटा है. बेहरूपिए बनकर, चायवाला बनकर, चौकीदार बनकर जनता को लूटने का काम कर रहे हैं मोदी.'

कंप्यूटर बाबा ने दी केंद्र को चेतावनी- 'राम मंदिर निर्माण का एफिडेविट नहीं दिया तो देश में होगा आंदोलन'

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि '15 साल में शिवराज सिंह चौहान नर्मदा को बेचकर खा गए. अब शिवराज गली-गली में घूम रहे हैं, लेकिन कोई साथ नहीं दे रहा. बीजेपी जो कहती है वह कभी नहीं करती, कांग्रेस जो कहती है वह कर के भी दिखाती है.' वहीं बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि 'हम नर्मदा यात्रा करने वाले दिग्विजय सिंह के साथ हैं, जेल यात्रा करने वालों के साथ नहीं. रावण ने साधु का वेश धर सीता का हरण किया था अब साध्वी प्रज्ञा ने साधू का वेश धारण किया है.' 

बस्‍ती में बोले PM मोदी, 'एक वक्त था जब भारत के नेता रोते दिखते थे, आज पाकिस्तान रो रहा है'

वहीं अवैध रेत उत्खनन पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि '23 मई के बाद कहीं भी मशीन से अवैध उत्खनन नही होने दूंगा नही तो जंहा रहूंगा वहां टोक देना, कंप्यूटर बाबा. 23 मई के बाद नर्मदा किनारे लगे पौधों की जांच करवाऊंगा. शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा के किनारे पौधे लगाने के नाम पर घोटाला किया है. शिवराज मामा, शकुनी मामा की ही तरह है.'

Trending news