केरल में सभी 20 सीटों पर कांग्रेस-यूडीएफ आगे
Advertisement

केरल में सभी 20 सीटों पर कांग्रेस-यूडीएफ आगे

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार अल्फोंस कन्नमथनम को अभी 13443 मत मिले है.

राजग उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली काफी पीछे चल रहे हैं.

तिरुवनंतपुरमः केरल में शुरुआती रुझान के अनुसार सभी 20 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस नीत यूडीएफ आगे चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाकपा के सी. पी. सुनीर से 34989 मतों से आगे चल रहे हैं. राजग उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली काफी पीछे चल रहे हैं.

West bengal election results 2019 LIVE: हिलती दिख रही है ममता बनर्जी के किले की नींव, BJP की बढ़त- रुझान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद शशि थरूर अपने प्रतिद्वंद्वी के राजाशेखरन से 2452 मतों से आगे चल रहे हैं. एर्नाकुलम निर्वाचन सीट पर कांग्रेस के हिबी ईडेन माकपा के पी राजीव से 17748 मतों से आगे चल रह हैं.

राजभर का बंगला निरस्त, आगे की रणनीति के लिए इस तारीख को बुलाई बैठक

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार अल्फोंस कन्नमथनम को अभी 13443 मत मिले है. मावेलीक्करा में कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा-एलडीएफ से 1719 मतों से आगे चल रहे हैं.

(इनपुट भाषा)

Trending news