आरा लोकसभा सीट : सीपीआई(एमएल) उम्मीदवार राजू यादव से है आरके सिंह की लड़ाई
Advertisement
trendingNow1519712

आरा लोकसभा सीट : सीपीआई(एमएल) उम्मीदवार राजू यादव से है आरके सिंह की लड़ाई

वर्ष 1977 में आरा लोकसभा सीट अस्तित्व में आया. एक अलग संसदीय क्षेत्र के रूप में मान्यता मिली. आरा संसदीय क्षेत्र में कुल सात विधानसभा की सीटें आती हैं.

आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं आरके सिंह. (फाइल फोटो)

आरा : बिहार की आरा लोकसभा सीट से 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजकुमार सिंह सांसद बने. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कैंडिडेट भगवान सिंह कुशवाहा को हराया था. वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) चौथे नंबर पर रही थी. इस चुनाव में आरके सिंह की लड़ाई सीपीआई (एमएल) राजू यादव के बीच लड़ाई है. इस सीट पर अंतिम चरण यानी 19 मई को चुनाव है.

वर्ष 1977 में आरा लोकसभा सीट अस्तित्व में आया. एक अलग संसदीय क्षेत्र के रूप में मान्यता मिली. आरा संसदीय क्षेत्र में कुल सात विधानसभा की सीटें आती हैं. 1977 के लोकसभा चुनाव में भारतीय लोकदल ने इस सीट से जीत हासिल की है. 1980 में इस सीट पर जनता पार्टी सेक्यूलर के नाम रही. 1984 के चुनाव में कांग्रेस के बलि राम भगत आरा सीट से ही सांसद बने थे. 1989 में इंडियन पीपुल फ्रंट, 1991 और 1996 में जनता दल फिर समता पार्टी, 1999 में यहां आरजेडी की जीत हुई.

साल 2004 में यहां आरजेडी ने ही जीत दर्ज की. 2009 के लोकसभा चुनाव जेडीयू ने जीत दर्ज की. मीना सिंह यहां से सांसद बनी. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने आरके सिंह को इस सीट से टिकट दिया. वह सांसद भी बने.

साल 2014 के चुनाव में यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 18,32,332 रही. इनमें 8,93,213 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने वाले पुरुषों की संख्या 5,16,366 और महिलाओं की संख्या 3,76,847 थी. आरा की 83.26 प्रतिशत आबादी हिंदु और 15.79 % आबादी मुस्लिम है.

Trending news