लोकसभा चुनाव 2019: गुरदासपुर सीट पर बीजेपी को कांग्रेस-आप से मिल सकती है चुनौती
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: गुरदासपुर सीट पर बीजेपी को कांग्रेस-आप से मिल सकती है चुनौती

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की टिकट पर यहां से अभिनेता विनोद खन्ना ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में खन्ना ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा को 1,36,065 मतों से हराया था. 

2017 के उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पंजाब के 13 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. पंजाब के गुरदासपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने हाल ही में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. वैसे इस सीट से बीजेपी के नेता और मशहुर अभिनेता विनोद खन्ना भी चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी.

जानिए गुरदासपुर लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास
इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान यहां से कांग्रेस के 7 और शिरोमणी अकाली दल के 1 और बीजेपी के एक विधायक ने जीत हासिल की थी.

2014 के चुनाव में थी त्रिकोणीय लड़ाई
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की टिकट पर यहां से अभिनेता विनोद खन्ना ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में खन्ना ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा को 1,36,065 मतों से हराया था. जहां, बीजेपी उम्मीदवार विनोद खन्ना को यहां से 4,82,255 मत मिला था. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा ने 3,46,190 मत मिला था. इसके अलावा दमदार उपस्थिति दर्ज करवाने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुचा सिंह छोटेपुर को 1,73,376 मत मिला. 

उप-चुनाव में कांग्रेस ने जीत की हासिल
विनोद खन्ना के निधन के बाद 2017 में हुए उप चुनाव के दौरान यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील कुमार जख्खर ने बीजेपी के उम्मीदवार सवर्ण सलारिया को 1,93,230 मत से हराया. वहीं, तीसरे स्थान पर रहे आप के उम्मीदवार सुरेश कुमार खजुरिया ने को 23,576 मत मिला. 

Trending news